जयपुर. मेवाड़ के दौरे के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin pilot) ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार सहित कई अन्य आरोप लगाए. पायलट के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है. शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हजारों शिक्षकों ने जब तबादलों में पैसे लेनदेन की बात स्वीकार कर ली तो उससे बड़ा भ्रष्टाचार और क्या हो सकता है.
रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मौजूदा वरिष्ठ विधायक भरत सिंह लगातार सरकार के ही एक मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और बार-बार मुख्यमंत्री से आग्रह कर भ्रष्टाचार रोकने की बात कह रहे हैं यह इस बात का सबूत है कि प्रदेश की गहलोत सरकार के समय में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है.
शर्मा ने कहा कि रीट एग्जाम में जिस प्रकार से पेपर आउट हुआ और कई मुन्नाभाई पकड़े गए वह भी इस बात का सबूत है राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ऐसे में सचिन पायलट को बताना चाहिए कि मौजूदा सरकार में जो भ्रष्टाचार हो रहा है उस पर वो क्या कहेंगे.
बता दें, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. पायलट ने इशारों-इशारों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाया कि चिंता मत करो. मैं राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जा रहा. पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनावी कैलेंडर को देख कर काम कर रही है.सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने 7 साल में बड़े-बड़े वादे किए. महंगाई कम करने करप्शन को खत्म करने की बात कही लेकिन सिर्फ बातें ही नजर आती है. राफेल खरीद की हकीकत सामने आ रही है. धीरे-धीरे सब खुलासे होंगे.