जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन खान के हिंदू धर्म और हिन्दू दर्शन को लेकर आए बयान को आधार बनाकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma comment on Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) ने कहा कि सोनिया और राहुल जी देख लो हिंदू दर्शन में किसी को मारा नहीं जाता सभी का सम्मान और विश्व बंधुत्व का भाव होता है.
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने इस संबंध में एक ट्वीट कर सदन में दिए गए कांग्रेस विधायक अमीन खां के उस बयान को भी पोस्ट किया जिसमें अमीन खां बोल रहे हैं कि भाजपा हिंदुओं की ज्यादा बात करती है लेकिन हिंदू धर्म में लिखा है कि किसी को मारेंगे नहीं.
पढ़ें. 99 फीसदी वोट कांग्रेस को देकर भाजपा का जोखिम लेते हैं, लेकिन इंसाफ नहीं मिलता: अमीन खान
अमीन खान ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र भी हो गया तो हमें तसल्ली होगी कि कोई हमको मारेगा नहीं. यह तो एक भय बताने की बातें हैं. अमीन खान ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से प्रार्थना है कि वह शिक्षकों की वैकेंसी अधिक से अधिक रखें.