ETV Bharat / city

रामगंज पुलिस ने 6 घंटे में अपह्रत नाबालिग लड़की को अजमेर से किया दस्तयाब - Jaipur News

राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका को अजमेर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

रामगंज थाना पुलिस
रामगंज थाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 11:00 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका को अजमेर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें- वाहन चेकिंग करते हुए टोल प्लाजा पर ट्रक चालक ने RTO गार्ड को कुचला, मौत

पुलिस के मुताबिक रामगढ़ थाने पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस को जानकारी में सामने आया कि एक मोबाइल की दुकान से नई सिम और मोबाइल फोन खरीदा गया है. पुलिस को जानकारी में सामने आया कि अपहृत नाबालिग लड़की अजमेर कोतवाली थाना इलाके में है, जिसे साइबर सेल से कांस्टेबल मनोज कुमार से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अजमेर पुलिस पुलिस के सहयोग से अजमेर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है. मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

फरार ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 2 महीने से फरार ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ड्रग सप्लाई के मामले में आरोपी ताहिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस ने लौटाए मोबाइल और 13 हजार रुपए

दुर्घटना के दौरान गुम हुए ड्राइविंग लाइसेंस, पर्स, मोबाइल और रुपए लौटाकर दुर्घटना थाना पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है. दुर्घटना थाना पुलिस ने अलवर निवासी शिक्षिका ममता अटल जो कि हाल में जयपुर में रहती है, उसको बुलाकर 13000 रुपए नगदी, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सामान सुपुर्द किए हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने मात्र 6 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका को अजमेर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है. नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें- वाहन चेकिंग करते हुए टोल प्लाजा पर ट्रक चालक ने RTO गार्ड को कुचला, मौत

पुलिस के मुताबिक रामगढ़ थाने पर एक नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिली थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस को जानकारी में सामने आया कि एक मोबाइल की दुकान से नई सिम और मोबाइल फोन खरीदा गया है. पुलिस को जानकारी में सामने आया कि अपहृत नाबालिग लड़की अजमेर कोतवाली थाना इलाके में है, जिसे साइबर सेल से कांस्टेबल मनोज कुमार से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अजमेर पुलिस पुलिस के सहयोग से अजमेर रेलवे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है. मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

फरार ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की रामगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 2 महीने से फरार ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ड्रग सप्लाई के मामले में आरोपी ताहिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस ने लौटाए मोबाइल और 13 हजार रुपए

दुर्घटना के दौरान गुम हुए ड्राइविंग लाइसेंस, पर्स, मोबाइल और रुपए लौटाकर दुर्घटना थाना पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है. दुर्घटना थाना पुलिस ने अलवर निवासी शिक्षिका ममता अटल जो कि हाल में जयपुर में रहती है, उसको बुलाकर 13000 रुपए नगदी, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सामान सुपुर्द किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.