जयपुर. राजधानी जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस को अंतर्राष्ट्रीय कोन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स चॉइस अवार्ड्स 2020 की ओर से भारत में नंबर 1 की रैंक मिली है. विश्व में रामबाग पैलेस को 15वें नंबर की रैंकिंग दी गई है. इसको लेकर रामबाग पैलेस जयपुर के महाप्रबंधक अशोक राठौर ने खुशी जाहिर की है.
रामबाग पैलेस जयपुर के महाप्रबंधक अशोक राठौर ने कहा है कि यह प्रतिष्ठित वैश्विक मान्यता जीतना हमारे लिए सम्मान की बात है. यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए भारत सहित राजस्थान और जयपुर को लोकप्रिय डेस्टिनेशन के रूप में ध्यान रख केंद्रित करने में मदद करेगा. ये पुरस्कार हमारी टीम के वर्षों के समर्पण का परिणाम है. इसके लिए मैं उन सभी मेहमानों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने रामबाग पैलेस को अपने पसंद के तौर पर वोट दिया. इसके लिए हम एक बार फिर उन पर्यटकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
पढ़ें- अजमेर में शिशाखान की ठंडी गुफा बनी रहस्य, नहीं मिलता गुफा का दूसरा छोर
दरअसल, रामबाग पैलेस जिसे 'ज्वेल ऑफ जयपुर' कहा जाता है, उसे मूल रूप से 1835 में बनाया गया था. यह शाही गेस्टहाउस और शिकार लॉज बना. वहीं, 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थाई निवास बन गया. रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा से युक्त शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है, ऐसी लग्जरी जो कभी केवल राजाओं को प्राप्त थी. इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है.