जयपुर. जिला प्रमुख के लिए होने वाला चुनाव काफी रोचक होने वाला है. वार्ड 17 से कांग्रेस के सिंबल से चुनाव जीतने वाली रमा देवी ने भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के लिए दावेदारी की है. भाजपा ने रमा देवी को सिंबल भी दे दिया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से सरोज देवी शर्मा ने जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें- राजस्थान: आज चुने जाएंगे जिला प्रमुख और प्रधान, उपप्रमुख और उपप्रधान का चुनाव कल
भाजपा की ओर से अचरज कंवर ने भी जिला प्रमुख के लिए डमी कैंडिडेट के रूप में नामांकन भरा है. नामांकन वापस लेने से पहले भाजपा की ओर से एक नाम वापस ले लिया जाएगा. सरोज देवी वार्ड 21, रमा देवी वार्ड 17 और अचरज कंवर वार्ड 35 से सदस्य हैं.
जयपुर जिले में पंचायती राज चुनाव के दौरान पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के बाद सोमवार को जिला प्रमुख और प्रधानों का चुनाव किया जाएगा. जिला प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जयपुर जिला परिषद के सभागार में चल रही है.
बता दें, जयपुर जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव 3 चरणों में संपन्न हुए. जयपुर जिला परिषद में जिला प्रमुख का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने जीते हुए सदस्यों को बाड़ेबंदी में रखा हुआ है. मतदान के लिए सदस्य बाड़ाबंदी से सीधे ही जयपुर जिला परिषद पहुंचेंगे.
जयपुर जिला परिषद के 19 प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी सीकर रोड स्थित एक होटल में की गई है. जयपुर जिले में 51 सीट में से 27 पर कांग्रेस और 24 पर भाजपा को जीत मिली है. कांग्रेस की रमा देवी के भाजपा में जाने से जिला प्रमुख के लिए मुकाबला काफी रोचक हो गया है. अब दोनों पार्टियों के बीच एक वोट का ही अंतर रह गया है.
जयपुर जिले में जालसू, आमेर, कोटपुतली, विराट नगर, पावटा, शाहपुरा, झोटवाड़ा, जोबनेर, बस्सी, कोटखावदा, तूंगा, मोजमाबाद, जमवारामगढ़, आंधी, चाकसू, सांगानेर, माधोराजपुरा, फागी सांभर, दूदू, गोविंदगढ़, किशनगढ़ रेनवाल प्रधानों का चुनाव होगा.