जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब निजी वाहनों से रीट परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों का भी टोल माफ करने की मांग उठाई है. उन्होंने अभ्यर्थियों से धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है ताकि हादसों से बचा जा सके.
प्रदेशभर में करीब चार हजार सेंटर्स पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को होने जा रही है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद ने अब निजी वाहनों से परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों का भी टोल माफ करने की मांग उठाई है.
बेनीवाल ने आज शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि निजी वाहनों से परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी अपने वाहनों की रफ्तार काबू में रखें. चालक को सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहें क्योंकि जीवन की सुरक्षा भी महत्पूर्ण है. साथ ही उन्होंने सरकार से भी मांग की है कि निजी वाहनों से परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले अभ्यर्थियों से टोल टैक्स नहीं लिया जाए. इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने चाहिए.
रालोपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से की मदद की अपील
सांसद ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों और जन-प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि दूसरे जिलों व दूर दराज से आए अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था करने और भोजन आदि की व्यवस्था करने में यथासम्भव मदद करें.