जयपुर. जालोर में दलित छात्र की पिटाई से मौत के मामले में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जालोर की घटना प्रदेश सरकार की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई है. प्रदेश में उन्मादी चरमपंथी और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बुधवार शाम को जयपुर कलेक्ट्रेट में एक मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने यह बात कही. सांसद ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार धर्म विशेष देखकर अपराधियों का बचाव करती है. उन्हें छोड़ देती है और कोई कार्रवाई नहीं करती.
सरकार पुलिस के हाथ बांध कर रखती है तो अपराधियों के हौसले तो बुलंद ही होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दो बड़ी बड़ी घटनाएं हुई हैं. अलवर में चिरंजीलाल मॉब लिंचिंग का शिकार बने, वहीं जयपुर के जमवारामगढ़ में एक सरकारी टीचर को जिंदा जला दिया गया. राठौड़ ने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने वाली. सरकार अपराधियों के साथ खड़ी हुई है.
पढ़ें. दलित छात्र की मौत पर बोले पायलट, समाज को विश्वास दिलाना जरूरी है कि हम उनके साथ हैं
जालोर की घटना अकेली घटना नहीं है, प्रतिदिन इस तरह की आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. यह प्रदेश की लॉ एंड आर्डर फेल होने का ही नतीजा है. इसीलिए राजस्थान महिला अपराधों में पहले नंबर पर पहुंच गया है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से छोड़ दी है. इन घटनाओं को छोटी घटना कहा जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब यह सभी छोटी घटना है तो फिर बड़ी घटनाएं कौन सी है?. राठौड़ ने कहा कि महिला अपराधों में राजस्थान नंबर वन पहुंच गया है. यह कांग्रेस और बीजेपी के आंकड़े नहीं हैं, यह नेशनल ब्यूरो के आंकड़े हैं. अपराध बढ़ने के मामले में सिर्फ यह कह देना कि हम लोग एफआईआर दर्ज कर रहे हैं यह नाकाफी है.
राठौड़ ने जालोर में बच्चे के घर पहुंचे मंत्रियों के सवाल पर कहा कि जो लोग वहां गए थे, वह तो अपना स्वागत कराते हुए वहां पहुंचे हैं. माला, साफा और पानी की बोतल लेकर पहुंचे. जब सरकार का आम जनता के साथ इमोशनल टच ही नहीं है तो इस तरह का माहौल तो बनता ही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है और सरकार ने भी अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है.
पढ़ें. जालोर में दलित बच्चे की मौत के कारणों पर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जताया संदेह
जलजीवन मिशन में राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में पीछेः जयपुर जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक में भाग लेने पहुंचे सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के काम में राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे है. यहाँ राजनैतिक कारणों से जल जीवन मिशन का काम प्रभावित हो रहा है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कामों में खामियां गिनाई और उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचे. इस मामले में सभी राज्यों में राजस्थान बहुत पीछे चल रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान गलत चीजों में आगे हैं, और सही चीजों में पीछे है.