जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद कोष और विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने विधायक कोष से कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए 1-1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की है. सांसद निधि से जारी 1 करोड़ राशि से जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की खरीद होगी वही शर्मा के विधायक कोष से जारी 1 करोड़ रुपए 18 से 44 वर्ष के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए हैं.
प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह
सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि आपदा के समय में हम सभी सरकार के साथ है, लेकिन कोरोना काल में प्रदेश में उपकरणों की जो कमी महसूस हो रही है यह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सरकार की लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा 2019-20 में राजस्थान राज्य सरकार के पास खर्च करने के लिए 67 हजार 268 करोड़ रुपए और 2020-21 में 90 हजार 963 करोड़ रुपए. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच में राजस्थान सरकार के पास कुल 1 लाख 58 हजार 231 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए थे लेकिन राजस्थान सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने, आई.सी.यू. बैड की तैयारी करने में इस राशि का कितना प्रतिशत खर्च किया यह भी प्रदेश सरकार को बताना चाहिए.
पढ़ें- जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट
क्षेत्र के सभी युवाओं का वैक्सीनेशन के लिए विधायक रामलाल शर्मा ने की 1 करोड़ की अनुशंसा
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 18 से 45 वर्ष की उम्र के युवाओं के लिए विधानसभा क्षेत्र चौमूं में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के लिए विधायक कोष से 1 करोड़ की राशि जारी करने की अनुशंषा मुख्यमंत्री को भेजी है. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और 18 से 45 वर्ष की उम्र के युवा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विधायक कोटे से 1 करोड़ रुपए की अनुशंसा भेजी है ताकि विधानसभा क्षेत्र के सभी युवाओं को कोरोना का टीका लगाया जा सके.