जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में अव्यवस्था, आईसीयू बेड और आक्सीजन की कमी लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हुई है.
ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सुझाव दिए थे और ट्वीट करके अवगत करवाया था कि वे केंद्र सरकार से कोविड-19 रेलवे कोच की व्यवस्था के लिए अनुरोध करें. लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से इसे गंभीरता से नहीं लिया.
परिणामस्वरूप प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो रही हैं और प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कर्नल राठौड़ ने कहा कि आईसीयू बेड और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 रेलवे कोच की व्यवस्था होने से उन्हें अस्थाई अस्पतालों में बदला जा सकता है. जिससे कोरोना रोगियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कार्रवाई जा सकेगी.
पढ़ें- देवनानी के बाद राठौड़ ने भी की सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म बदलने के निर्णय की खिलाफत
साथ ही कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन बनाने का प्लांट भी लगाना आवश्यक है. उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार पोर्टल तैयार करने की भी मांग की.
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की गंभीर स्थिति और अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के सबंध में अनेक ट्वीट प्राप्त हुए हैं. जिनका संज्ञान लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से फिर से अनुरोध किया कि वे केंद्र सरकार से कोरोना की रोकथाम के लिए रेलवे कोच की मांग करें, जिससे कोरोना महामारी से लड़ा जा सके.