जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कोरोना जांच करवाई थी, जो देर रात पॉजिटिव आई है. इसके बाद मीणा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हो गए और फिलहाल अपना उपचार करवा रहे हैं. मीणा ने ये जानकारी खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
-
मेरी तबियत पिछले कई दिनो से खराब थी व आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं । मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखे।आप सब की दुआओ से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा ।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी तबियत पिछले कई दिनो से खराब थी व आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं । मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखे।आप सब की दुआओ से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा ।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 23, 2020मेरी तबियत पिछले कई दिनो से खराब थी व आज मेरी व निजी स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । अभी महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में भर्ती हूं । मेरा आग्रह है कि पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आया है वो अपनी सेहत का ख्याल रखे।आप सब की दुआओ से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा ।
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 23, 2020
मीणा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. ऐसे में जब उन्होंने और निजी स्टाफ ने जांच कराई तो वो पॉजिटिव आई. मतलब किरोडी लाल मीणा के साथ ही उनके निजी स्टाफ के सदस्य भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
पढ़ें- फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
मीणा ने उन सभी लोगों से आग्रह किया है जो बीते 10 दिन के दौरान उनसे संपर्क में आए थे कि वे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. मीणा ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि वह सब लोगों की दुआओं से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे. बता दें कि इससे पूर्व भाजपा विधायक अनिता भदेल, विधायक जोराराम कुमावत और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.