ETV Bharat / city

किरोड़ी लाल ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले- मांगें नहीं मानी तो निकालेंगे तिरंगा यात्रा... - Kirodi Lal Meena

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर 21 अगस्त को आंदोलन की चेतावनी दी है. मीणा अपने आंदोलन को लेकर मंगलवार शाम को कमिश्नरेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से चर्चा की. मीणा ने कहा कि 90 फीसदी मांगों को लेकर सहमति बन चुकी है, यदि शेष मांगों पर सहमति नहीं बनती है तो 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

shambhu pujari case
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर चेतावनी दी है. मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि 21 अगस्त को हम दौसा से खोहगंग के लिए तिरंगा यात्रा निकालने वाले हैं. इसी सिलसिले में कमिश्नर से मिलने के लिए वे आए हैं और लगभग 90 फीसदी मांगों को लेकर सहमति जताई गई है.

उन्होंने कहा कि रात तक यदि शेष मांगों पर सहमति बन जाती है तो 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी जाएगी. मीणा ने आगे कहा कि खोहगंग ऐसा स्थान है, जहां जन्माष्टमी के दिन हजारों लोग झांकियां लेकर आते हैं और उन्हें वहां घुसने नहीं दिया जाता. वहां 1000 साल पहले पितृ तर्पण के लिए तलाई बनाई गई थी और उस पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है.

पढ़ें : चूरू : स्कूटी से जा रहे पिता-पुत्र पर चढ़ाई कार...घायल हुए तो धारदार हथियारों से हमला

उस स्थान को भूमाफिया से मुक्त कराना और वहां ध्वज फहराने की बात थी. प्रशासन ने 21 अगस्त को वहां ध्वज फहराने की इजाजत दे दी है. मीणा ने कहा कि वहां 4 बीघा का एक स्थान भी है, जहां कब्जा कर वहां लिख दिया गया है कि यह जमीन मदरसे की है.

मीणा ने कहा कि हमारी मांग है कि वहां से मदरसे का बोर्ड हटाकर वहां पार्किंग बनाई जाए और यह मांग अभी भी बाकी है. मीणा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन हमारी यह मांग मान लेता है तो हम हमारी तिरंगा यात्रा को स्थगित कर देंगे और यदि नहीं मानता है तो इस 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

जयपुर. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर चेतावनी दी है. मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि 21 अगस्त को हम दौसा से खोहगंग के लिए तिरंगा यात्रा निकालने वाले हैं. इसी सिलसिले में कमिश्नर से मिलने के लिए वे आए हैं और लगभग 90 फीसदी मांगों को लेकर सहमति जताई गई है.

उन्होंने कहा कि रात तक यदि शेष मांगों पर सहमति बन जाती है तो 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी जाएगी. मीणा ने आगे कहा कि खोहगंग ऐसा स्थान है, जहां जन्माष्टमी के दिन हजारों लोग झांकियां लेकर आते हैं और उन्हें वहां घुसने नहीं दिया जाता. वहां 1000 साल पहले पितृ तर्पण के लिए तलाई बनाई गई थी और उस पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है.

पढ़ें : चूरू : स्कूटी से जा रहे पिता-पुत्र पर चढ़ाई कार...घायल हुए तो धारदार हथियारों से हमला

उस स्थान को भूमाफिया से मुक्त कराना और वहां ध्वज फहराने की बात थी. प्रशासन ने 21 अगस्त को वहां ध्वज फहराने की इजाजत दे दी है. मीणा ने कहा कि वहां 4 बीघा का एक स्थान भी है, जहां कब्जा कर वहां लिख दिया गया है कि यह जमीन मदरसे की है.

मीणा ने कहा कि हमारी मांग है कि वहां से मदरसे का बोर्ड हटाकर वहां पार्किंग बनाई जाए और यह मांग अभी भी बाकी है. मीणा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन हमारी यह मांग मान लेता है तो हम हमारी तिरंगा यात्रा को स्थगित कर देंगे और यदि नहीं मानता है तो इस 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.