जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट शनिवार को 42 साल के हो गए हैं. 5 साल पहले जब सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था उस समय राजस्थान में कांग्रेस बड़ी नाजुक स्थिति में थी. महज 21 सीटें ही राजस्थान में कांग्रेस की विधानसभा में आई थी और पूरे 5 साल तक सचिन पायलट के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने संघर्ष किया.
पायलट ने अपने जन्मदिन की शुरुआत कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ मंदिर में पूजा के साथ की. सबसे पहले उन्होंने तारकेश्वर मंदिर जाकर भगवान शिव का अभिषेक किया. उसके बाद में वह जयपुर के इष्ट देव गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की इस दौरान उनके साथ मंत्री प्रताप सिंह कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा विधायक राकेश पारीक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- मानवता शर्मसारः शादी में आई भांजी का मौसी ने कर दिया 80 हजार में सौदा...तीन बार हुई युवती की खरीद फरोख्त
पायलट का जमीनी संघर्ष का नतीजा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. हालांकि, लोकसभा चुनाव में नतीजे कांग्रेस के उम्मीदों के विपरीत आए हैं. लेकिन, अब कांग्रेस के सामने नया टारगेट निकाय और पंचायत चुनाव में जीत हो गया है. लेकिन इससे पहले जिस तरीके से नेताओं में आपसी गुटबाजी दिख रही है. इसे दूर करना कहीं ना कहीं सचिन पायलट की भी एक जिम्मेदारी होगी. वहीं आज जन्मदिन के कार्यक्रम के माध्यम से एक शक्ति प्रदर्शन का भी अंदाज लगाया जा सकता है. ताकि इससे सचिन पायलट यह मैसेज दे सकें कि कांग्रेस में अध्यक्ष के तौर पर उनका विकल्प कोई दूसरा नहीं है.