ETV Bharat / city

Hit the first case: द फर्स्ट केस' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा - हिट द फर्स्ट केस

फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' के प्रमोशन के लिए बुधवार को राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़े थ्रिलर और सस्पेंस के बारे में लोगों को (Rajkumar Rao and Sanya malhotra In Jaipur) बताया.

Hit the first case
Hit the first case
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:36 AM IST

जयपुर. राजधानी में बुधवार फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में लोगों को बताया. यह फिल्म इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसके निर्माता और निर्देशक महानता की श्रेणी में गिने जाते हैं. राव ने बताया कि फिल्म में वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे (Rajkumar Rao and Sanya malhotra In Jaipur) हैं.

राजकुमार राव ने कहा कि फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ने 200 केसों को पढ़कर यह स्क्रिप्ट लिखी है. फ़िल्म की नायिका सान्या मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें किरदार के लिए तैयारी करना बहुत पसंद है, इसलिए ये अनुभव उनके लिए काफी नया था. ऐसे में उनका राजकुमार के साथ काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा. सान्या ने बताया कि फिल्म साइन करते समय वो वास्तव में काफी उत्साहित थीं. उन्होंने राव से बहुत कुछ सीखा है, सैलेश भी उनकी मदद और मार्गदर्शन के लिए हमेशा मौजूद रहे.

भगत सिंह का किरदार निभाने की ख्वाहिश: प्रमोशन के दैरान राजकुमार राव ने बताया कि वह भगत सिंह से काफी प्रेरित होते हैं. वह बचपन से ही भगत सिंह की कहानिया सुनते आए हैं. देश की आजादी में उनका योगदान काफी अहम है. उन्होंने बताया कि वह पर्दे पर एक बार भगत सिंह का किरदार निभाने की ख्वाहिश (Rajkumar Rao and Sanya malhotra In Jaipur) रखते हैं.

पढ़ें. इस फिल्म ने बदल दी थी राजकुमार राव की जिंदगी

तलुगू फिल्म का रीमेक: सान्या ने कहा कि राजकुमार जैसा अभिनेता होने पर काम बहुत आसान हो जाता है. वो नर्वस नहीं बल्कि उत्साहित हैं. उन्हें लगता है कि सैलेश और राजकुमार जैसे लोगों के साथ काम करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, इसलिए वह बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं. 'हिट द फर्स्ट केस' 2020 में इसी नाम से आई एक तलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट कर चुके डॉ सैलेश कोलानू अब हिंदी फिल्म की कमान भी संभाल रहे हैं. ट्रेलर के हिसाब से फिल्म एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर लग रही है.

ये है फिल्म की कहानी: राजकुमार राव 'हिट द फर्स्ट केस' में एक स्पेशल कॉप विक्रम के रोल में हैं. फिल्म का टाइटल उस डिपार्टमेंट से निकला है जिसमें वो काम करते हैं. ये डिपार्टमेंट है होमिसाइड इंटरवेंशन टीम यानी हिट का (hit). नाम के हिसाब से इस टीम का काम है हत्याओं को होने से पहले रोक लेना. फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से राजकुमार राव अपनी पर्सनल लाइफ में किसी बड़े ट्रॉमा से गुजर रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक लड़की के गायब होने का केस मिल जाता है. विक्रम और उसकी टीम के पास टास्क है कि इस लड़की को खोजना है. ट्रेलर में ये भी नजर आ रहा है कि विक्रम की जिंदगी में नेहा के साथ एक नई लव स्टोरी शुरू हो रही है. फिल्म में नेहा का रोल सान्या मल्होत्रा कर रही हैं. कहानी में पेंच तब फंस जाता है, जब गायब हुई लड़की की तलाश में जुटे विक्रम को पता चलता है कि नेहा भी गायब है.

जयपुर. राजधानी में बुधवार फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में लोगों को बताया. यह फिल्म इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसके निर्माता और निर्देशक महानता की श्रेणी में गिने जाते हैं. राव ने बताया कि फिल्म में वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे (Rajkumar Rao and Sanya malhotra In Jaipur) हैं.

राजकुमार राव ने कहा कि फिल्म के निर्देशक सैलेश कोलानू ने 200 केसों को पढ़कर यह स्क्रिप्ट लिखी है. फ़िल्म की नायिका सान्या मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें किरदार के लिए तैयारी करना बहुत पसंद है, इसलिए ये अनुभव उनके लिए काफी नया था. ऐसे में उनका राजकुमार के साथ काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा. सान्या ने बताया कि फिल्म साइन करते समय वो वास्तव में काफी उत्साहित थीं. उन्होंने राव से बहुत कुछ सीखा है, सैलेश भी उनकी मदद और मार्गदर्शन के लिए हमेशा मौजूद रहे.

भगत सिंह का किरदार निभाने की ख्वाहिश: प्रमोशन के दैरान राजकुमार राव ने बताया कि वह भगत सिंह से काफी प्रेरित होते हैं. वह बचपन से ही भगत सिंह की कहानिया सुनते आए हैं. देश की आजादी में उनका योगदान काफी अहम है. उन्होंने बताया कि वह पर्दे पर एक बार भगत सिंह का किरदार निभाने की ख्वाहिश (Rajkumar Rao and Sanya malhotra In Jaipur) रखते हैं.

पढ़ें. इस फिल्म ने बदल दी थी राजकुमार राव की जिंदगी

तलुगू फिल्म का रीमेक: सान्या ने कहा कि राजकुमार जैसा अभिनेता होने पर काम बहुत आसान हो जाता है. वो नर्वस नहीं बल्कि उत्साहित हैं. उन्हें लगता है कि सैलेश और राजकुमार जैसे लोगों के साथ काम करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, इसलिए वह बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं. 'हिट द फर्स्ट केस' 2020 में इसी नाम से आई एक तलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट कर चुके डॉ सैलेश कोलानू अब हिंदी फिल्म की कमान भी संभाल रहे हैं. ट्रेलर के हिसाब से फिल्म एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर लग रही है.

ये है फिल्म की कहानी: राजकुमार राव 'हिट द फर्स्ट केस' में एक स्पेशल कॉप विक्रम के रोल में हैं. फिल्म का टाइटल उस डिपार्टमेंट से निकला है जिसमें वो काम करते हैं. ये डिपार्टमेंट है होमिसाइड इंटरवेंशन टीम यानी हिट का (hit). नाम के हिसाब से इस टीम का काम है हत्याओं को होने से पहले रोक लेना. फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से राजकुमार राव अपनी पर्सनल लाइफ में किसी बड़े ट्रॉमा से गुजर रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक लड़की के गायब होने का केस मिल जाता है. विक्रम और उसकी टीम के पास टास्क है कि इस लड़की को खोजना है. ट्रेलर में ये भी नजर आ रहा है कि विक्रम की जिंदगी में नेहा के साथ एक नई लव स्टोरी शुरू हो रही है. फिल्म में नेहा का रोल सान्या मल्होत्रा कर रही हैं. कहानी में पेंच तब फंस जाता है, जब गायब हुई लड़की की तलाश में जुटे विक्रम को पता चलता है कि नेहा भी गायब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.