जयपुर. नगर निगम चुनाव से पहले सितंबर महीने में स्वायत्त शासन विभाग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा के दोनों नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों का बंटवारा कर दिया था. पहले जोन उपायुक्तों के पदों को बांटा गया, फिर विभाग ने मौजूदा कर्मचारियों में से कई पदों के विरुद्ध अधिकारी कर्मचारी लगाए.
जयपुर में ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में कर्मचारियों को 60:40 अनुपात में बांटा गया. वहीं अब मेयर के सीट संभालने के बाद सोमवार को ग्रेटर नगर निगम में मेयर के विशेषाधिकारी पद पर राजेश मीणा को पदस्थापित किया गया. राजेश मीणा को प्रशासनिक दृष्टि से कार्य को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए विशेषाधिकारी पद पर लगाया गया है. अब तक मीणा ग्रेटर नगर निगम में अधीक्षण अभियंता के तौर पर काम देख रहे थे.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Railway ने कैंसिल की 12 फेस्टिवल Special Train, देखें पूरी लिस्ट
वहीं प्रशासनिक कारणों से ग्रेटर नगर निगम की विद्युत शाखा के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद शर्मा का स्थानांतरण कर दिया गया. स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने आदेश जारी करते हुए रमेश चंद शर्मा को जयपुर विकास प्राधिकरण के विद्युत अधीक्षण अभियंता के रिक्त पद पर लगाया गया है.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के 466 पदों को खत्म करते हुए, 210 नए पद सृजित किए गए थे. अब दोनों नगर निगमों में कुल 14 हजार 472 पद हैं. इनमें ग्रेटर नगर निगम में 8 हजार 599, जबकि हेरिटेज नगर निगम में 5 हज़ार 873 पद हैं.