ETV Bharat / city

एकमुश्त वोट देने वाले अकलियत के लोगों के साथ कांग्रेस ने की बड़ी चोट: राजेंद्र राठौड़ - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जयपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की ओर से किसी मुस्लिम चेहरे को महापौर प्रत्याशी न बनाए जाने पर मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है. वहीं इसको लेकर विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Rajendra Rathore Target Congress, Rajendra Rathore Statement
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 5:42 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी पद पर कांग्रेस द्वारा किसी भी मुस्लिम चेहरे को नहीं उतारे जाने से नाराज मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम ने पीसीसी के बाहर धरना शुरू किया है. वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस मामले में प्रदेश कांग्रेस पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि जिस अकलियत के लोगों ने कांग्रेस को एकमुश्त वोट दिया, अब कांग्रेस उन्हीं लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव सब जानते हैं कि अकलियत के लोगों ने एकमुश्त वोट डाले, लेकिन अब कांग्रेस उनकी भावनाओं को आहत कर रही है. राजस्थान के अंदर ऐसा पहली बार नजारा देखने को मिला है, जब अकलियत के लोग पीसीसी के बाहर धरने पर बैठे हैं और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया से पूछ रहे हैं कि जब हम इतनी बड़ी संख्या में चुनकर आए हैं तो फिर हमारी बात सुने बिना महापौर का उम्मीदवार की घोषणा आखिर कैसे कर ली गई.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: भाजपा में प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन, 7 नवंबर को तय हो जाएंगे सभी नाम

राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने आदिलशाही और तानाशाही की नीति अपनाते हुए मुस्लिम प्रत्याशियों की बात तक नहीं सुनी और महापौर की घोषणा कर दी. यही आरोप अब अकलियत के लोग कांग्रेस पर लगा रहे हैं. राठौड़ ने यह भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के भीतर की अनुशासनहीनता भी सबके सामने आ गई है और अनुशासन अब कांग्रेस में तार-तार होने लगा है.

क्या भाजपा बनाएगी मुस्लिम को उप महापौर ?

मुस्लिम समाज द्वारा पीसीसी के बाहर धरने दिया जाने के मामले में तो राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा, लेकिन जब राठौर से पूछा गया कि भाजपा ने भी 19 टिकेट जयपुर नगर निगम में अल्पसंख्यकों को दिए थे, तो क्या अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर में किसी अल्पसंख्यक को उपमहापौर भाजपा बना सकती है. जवाब में राठौर ने कहा महापौर और उपमहापौर किसे बनाया जाना है, यह सब संगठन के भीतर से होता है, लेकिन यह सर्वविदित है कि अकिलियत के लोगों ने कांग्रेस पर इन चुनावों में भी पूर्ण विश्वास जताया था. अब यदि हमारी तरफ भी इनका विश्वास जताया जाएगा तो हम भी निश्चित तौर पर इन तमाम चीजों पर विचार करेंगे.

जयपुर. नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी पद पर कांग्रेस द्वारा किसी भी मुस्लिम चेहरे को नहीं उतारे जाने से नाराज मुस्लिम प्रोग्रेसिव फोरम ने पीसीसी के बाहर धरना शुरू किया है. वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस मामले में प्रदेश कांग्रेस पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि जिस अकलियत के लोगों ने कांग्रेस को एकमुश्त वोट दिया, अब कांग्रेस उन्हीं लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.

राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव सब जानते हैं कि अकलियत के लोगों ने एकमुश्त वोट डाले, लेकिन अब कांग्रेस उनकी भावनाओं को आहत कर रही है. राजस्थान के अंदर ऐसा पहली बार नजारा देखने को मिला है, जब अकलियत के लोग पीसीसी के बाहर धरने पर बैठे हैं और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया से पूछ रहे हैं कि जब हम इतनी बड़ी संख्या में चुनकर आए हैं तो फिर हमारी बात सुने बिना महापौर का उम्मीदवार की घोषणा आखिर कैसे कर ली गई.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: भाजपा में प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन, 7 नवंबर को तय हो जाएंगे सभी नाम

राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने आदिलशाही और तानाशाही की नीति अपनाते हुए मुस्लिम प्रत्याशियों की बात तक नहीं सुनी और महापौर की घोषणा कर दी. यही आरोप अब अकलियत के लोग कांग्रेस पर लगा रहे हैं. राठौड़ ने यह भी कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के भीतर की अनुशासनहीनता भी सबके सामने आ गई है और अनुशासन अब कांग्रेस में तार-तार होने लगा है.

क्या भाजपा बनाएगी मुस्लिम को उप महापौर ?

मुस्लिम समाज द्वारा पीसीसी के बाहर धरने दिया जाने के मामले में तो राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा, लेकिन जब राठौर से पूछा गया कि भाजपा ने भी 19 टिकेट जयपुर नगर निगम में अल्पसंख्यकों को दिए थे, तो क्या अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर में किसी अल्पसंख्यक को उपमहापौर भाजपा बना सकती है. जवाब में राठौर ने कहा महापौर और उपमहापौर किसे बनाया जाना है, यह सब संगठन के भीतर से होता है, लेकिन यह सर्वविदित है कि अकिलियत के लोगों ने कांग्रेस पर इन चुनावों में भी पूर्ण विश्वास जताया था. अब यदि हमारी तरफ भी इनका विश्वास जताया जाएगा तो हम भी निश्चित तौर पर इन तमाम चीजों पर विचार करेंगे.

Last Updated : Nov 6, 2020, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.