ETV Bharat / city

दिवंगत भाजपा विधायक के घर संवेदना देने पहुंचे गहलोत तो राठौड़ ने कसा तंज, कहा- राजनीतिक संवेदनाएं देने के लिए क्या गजब की टाइमिंग है

धरियावद से दिवंगत भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के घर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदना देने पहुंचे. इस पर भाजपा ने तंज कसा है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव का प्रचार थमने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री की राजनीतिक संवेदना देने की टाइमिंग गजब की है.

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:56 PM IST

जयपुर. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धरियावद से दिवंगत भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के घर संवेदना देने जाने पर भाजपा ने तंज कसा है. प्रतिपक्ष के उपनेता और धरियावद उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव का प्रचार थमने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री की राजनीतिक संवेदना देने की टाइमिंग गजब की है.

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर यह कटाक्ष किया. राठौड ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जिस चौखट पर आने का मन नहीं किया कभी, वहां अब दस्तक देने आए हैं वो... राठौड़ ने लिखा कि धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम लाल जी के निवास पर आज उनके निधन के छह माह बाद उपचुनाव के प्रचार थमने के एक दिन पहले गहलोत द्वारा राजनीतिक संवेदनाएं देने के लिए धन्यवाद.. वाह! क्या गजब की टाइमिंग है.

rajendra rathore tweet
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर कसा तंज

पढ़ें: धौलपुर पंचायत चुनाव : तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह

गौरतलब है कि गहलोत आज अपने उदयपुर दौरे के दौरान भाजपा के धरियावद सीट पर दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के निवास पहुंचे और वहां दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. अब भाजपा को लगता है कि उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री का इस प्रकार दिवंगत विधायक के घर पहुंचना और अपनी राजनीतिक संवेदनाएं देना भी उनके चुनाव प्रचार का ही एक हिस्सा है. यहां बता दें कि गौतम लाल मीणा के निधन के बाद उनका पुत्र कन्हैया लाल मीणा भी भाजपा से टिकट मांग रहा था, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि बाद में भाजपा नेताओं की समझाइश पर उसने नामांकन वापस ले लिया और पार्टी ने उन्हें प्रदेश मंत्री का दायित्व दे दिया था.

पढ़ें: उत्तराखंड त्रासदी पीड़ित परिवारों के लिए राहत: सीएम गहलोत ने अनुकम्पात्मक नियुक्ति बहाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी

rajendra rathore tweet
राजेंद्र राठौड़ ने लिखा डीजीपी को पत्र

प्रताड़ित कांस्टेबल को प्रताड़ित करने के मामले में राठौड़ ने लिखा डीजीपी को पत्र

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरदारशहर थाने में पदस्थापित कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह को प्रताड़ित करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कॉन्स्टेबल को न्याय दिलवाने की मांग पर राजस्थान डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में दोषी पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया. साथ ही यह भी लिखा गया कि पुलिस किसी कार्यशैली के चलते प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. राठौड़ ने इस मामले में विशेष व निष्पक्ष जांच करवा पीड़ित कॉन्स्टेबल को न्याय दिलवाने की मांग की है.

जयपुर. उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धरियावद से दिवंगत भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के घर संवेदना देने जाने पर भाजपा ने तंज कसा है. प्रतिपक्ष के उपनेता और धरियावद उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि उपचुनाव का प्रचार थमने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री की राजनीतिक संवेदना देने की टाइमिंग गजब की है.

राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर यह कटाक्ष किया. राठौड ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जिस चौखट पर आने का मन नहीं किया कभी, वहां अब दस्तक देने आए हैं वो... राठौड़ ने लिखा कि धरियावद के दिवंगत विधायक गौतम लाल जी के निवास पर आज उनके निधन के छह माह बाद उपचुनाव के प्रचार थमने के एक दिन पहले गहलोत द्वारा राजनीतिक संवेदनाएं देने के लिए धन्यवाद.. वाह! क्या गजब की टाइमिंग है.

rajendra rathore tweet
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर कसा तंज

पढ़ें: धौलपुर पंचायत चुनाव : तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह

गौरतलब है कि गहलोत आज अपने उदयपुर दौरे के दौरान भाजपा के धरियावद सीट पर दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के निवास पहुंचे और वहां दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. अब भाजपा को लगता है कि उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री का इस प्रकार दिवंगत विधायक के घर पहुंचना और अपनी राजनीतिक संवेदनाएं देना भी उनके चुनाव प्रचार का ही एक हिस्सा है. यहां बता दें कि गौतम लाल मीणा के निधन के बाद उनका पुत्र कन्हैया लाल मीणा भी भाजपा से टिकट मांग रहा था, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया. हालांकि बाद में भाजपा नेताओं की समझाइश पर उसने नामांकन वापस ले लिया और पार्टी ने उन्हें प्रदेश मंत्री का दायित्व दे दिया था.

पढ़ें: उत्तराखंड त्रासदी पीड़ित परिवारों के लिए राहत: सीएम गहलोत ने अनुकम्पात्मक नियुक्ति बहाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी

rajendra rathore tweet
राजेंद्र राठौड़ ने लिखा डीजीपी को पत्र

प्रताड़ित कांस्टेबल को प्रताड़ित करने के मामले में राठौड़ ने लिखा डीजीपी को पत्र

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने सरदारशहर थाने में पदस्थापित कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह को प्रताड़ित करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कॉन्स्टेबल को न्याय दिलवाने की मांग पर राजस्थान डीजीपी को पत्र लिखा है. पत्र में दोषी पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया. साथ ही यह भी लिखा गया कि पुलिस किसी कार्यशैली के चलते प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है. राठौड़ ने इस मामले में विशेष व निष्पक्ष जांच करवा पीड़ित कॉन्स्टेबल को न्याय दिलवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.