जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच पायलट कैंप के 19 विधायकों को मिले विधानसभा के नोटिस के मामले में सियासत गर्म है. इस मामले में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा सचिवालय को कांग्रेस के अंतर कलह में टूल के रूप में इस्तेमाल होने का आरोप लगाया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने संसदीय जीवन में इस प्रकार के नोटिस की कार्रवाई कभी नहीं देखी है. राठौड़ ने कहा कि विधानसभा के बाहर किसी भी माननीय सदस्य के आचरण पर इस प्रकार की नोटिस की कार्रवाई होती आज तक नहीं देखी गई. बावजूद इसके हमारे विधानसभा अध्यक्ष विद्वान हैं और संसदीय ज्ञान के ज्ञाता हैं.
राठौड़ ने आगे कहा कि रात के अंधेरे में आनन-फानन में जिस प्रकार विधानसभा सचिवालय खुलवा कर 19 विधायकों को नोटिस जारी करवाए गए, यह हिंदुस्तान के संसदीय इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब इस तरह की घटना हुई. राठौड़ ने कहा कि प्रतिपक्ष इस मामले में विधि वक्ताओं की राय ले रहा है, ताकि आगे की अपनी रणनीति तय करे और फिर उचित स्थान पर इसका प्रतिकार भी करे.