ETV Bharat / city

Rajendra Rathore in Rajasthan Assembly : सदन में उपनेता प्रतिपक्ष ने उठाया डीडवाना गैंगरेप मामला, 2 मार्च को यूक्रेन मुद्दे पर सरकार देगी जवाब - Woman Crime in Rajasthan

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को डीडवाना युवती गैंगरेप का मामला (Rajendra Rathore on Didwana Gang Rape Case) भी उठा तो वहीं यूक्रेन पर हो रहे हमले मामले की गूंज भी सुनाई दी. यूक्रेन मामले में 2 मार्च को सदन में सरकार जवाब देगी. शून्यकाल में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने डीडवाना युवती गैंगरेप मामला उठाते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों और आरोपी को शुरुआत में छुड़वाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

Rajendra Rathore in Rajasthan Assembly
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 3:38 PM IST

जयपुर. राजेंद्र राठौड़ ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए डीडवाना युवती गैंगरेप का मामला (Woman Crime in Rajasthan) उठाते हुए कहा कि इस मामले में 6 फरवरी को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति सुरेश को थाने में बुलाया और पूछताछ शुरू की. लेकिन कुछ ही देर में एक लग्जरी गाड़ी में आइदान नामक एक व्यक्ति सहित कुछ लोग आए और आरोपी को रिहा करा कर ले गए. इस दौरान पुलिस की पूछताछ भी अधूरी रही, लेकिन जब मामला मीडिया में सुर्खियों में आया तो 10 तारीख को इसी व्यक्ति सुरेश को पुलिस ने पकड़ा, जिस पर उसने कबूल किया कि युवती को मारने के इरादे से हमला करके गांव में पटक दिया.

राठौड़ ने कहा कि पीड़ित महिला 6 दिन तक तड़पती रही और फिर दम तोड़ दिया. पुलिस ने जिस दिन सुरेश को पकड़ा था, उसी दिन सख्ती से पूछताछ करती तो शायद यह नौबत नहीं आती. राजेंद्र राठौड ने कहा कि सरकार ने इस मामले में एक सीआई और हेड कांस्टेबल को निलंबित किया, जबकि जो लोग आरोपी को छुड़ाकर लेकर गए थे, उनके खिलाफ (Rathore Demanded for Punishment in Nagaur Gang Rape Case) कोई कार्रवाई नहीं की गई. राठौड़ ने कहा कि कानून के मुताबिक इन लोगों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए और इस मामले में जो अन्य लोग अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उनके भी चेहरे बेनकाब होना चाहिए.

राजस्थान विधानसभा में बोलते राजेंद्र राठौड़

पढ़ें : डीडवाना में महिला से गैंगरेप का मामला, परिजनों के साथ धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा

पढ़ें : Anta Gangarape Case : नरेगा महिला मजदूर से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह ने उठाया यूक्रेन का मामला...
शून्यकाल में भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह बाली ने यूक्रेन हमले का मामला भी उठाया और इस मामले में राजस्थान के फंसे लोगों की रिहाई को लेकर (Rajasthani Trapped In Ukraine) राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी. हालांकि, स्पीकर सीपी जोशी ने इस बारे में सरकार की ओर से जवाब दो मार्च को आने की बात कहकर विधायक को शांत कराया, लेकिन पुष्पेंद्र सिंह बोलते ही रहे. जिस पर विधानसभा स्पीकर ने सख्त नाराजगी भी जताई.

जयपुर. राजेंद्र राठौड़ ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए डीडवाना युवती गैंगरेप का मामला (Woman Crime in Rajasthan) उठाते हुए कहा कि इस मामले में 6 फरवरी को पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति सुरेश को थाने में बुलाया और पूछताछ शुरू की. लेकिन कुछ ही देर में एक लग्जरी गाड़ी में आइदान नामक एक व्यक्ति सहित कुछ लोग आए और आरोपी को रिहा करा कर ले गए. इस दौरान पुलिस की पूछताछ भी अधूरी रही, लेकिन जब मामला मीडिया में सुर्खियों में आया तो 10 तारीख को इसी व्यक्ति सुरेश को पुलिस ने पकड़ा, जिस पर उसने कबूल किया कि युवती को मारने के इरादे से हमला करके गांव में पटक दिया.

राठौड़ ने कहा कि पीड़ित महिला 6 दिन तक तड़पती रही और फिर दम तोड़ दिया. पुलिस ने जिस दिन सुरेश को पकड़ा था, उसी दिन सख्ती से पूछताछ करती तो शायद यह नौबत नहीं आती. राजेंद्र राठौड ने कहा कि सरकार ने इस मामले में एक सीआई और हेड कांस्टेबल को निलंबित किया, जबकि जो लोग आरोपी को छुड़ाकर लेकर गए थे, उनके खिलाफ (Rathore Demanded for Punishment in Nagaur Gang Rape Case) कोई कार्रवाई नहीं की गई. राठौड़ ने कहा कि कानून के मुताबिक इन लोगों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए और इस मामले में जो अन्य लोग अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, उनके भी चेहरे बेनकाब होना चाहिए.

राजस्थान विधानसभा में बोलते राजेंद्र राठौड़

पढ़ें : डीडवाना में महिला से गैंगरेप का मामला, परिजनों के साथ धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी लाल मीणा

पढ़ें : Anta Gangarape Case : नरेगा महिला मजदूर से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

पुष्पेंद्र सिंह ने उठाया यूक्रेन का मामला...
शून्यकाल में भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह बाली ने यूक्रेन हमले का मामला भी उठाया और इस मामले में राजस्थान के फंसे लोगों की रिहाई को लेकर (Rajasthani Trapped In Ukraine) राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी. हालांकि, स्पीकर सीपी जोशी ने इस बारे में सरकार की ओर से जवाब दो मार्च को आने की बात कहकर विधायक को शांत कराया, लेकिन पुष्पेंद्र सिंह बोलते ही रहे. जिस पर विधानसभा स्पीकर ने सख्त नाराजगी भी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.