जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस पर सियासत भी जारी है. गहलोत सरकार और कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं. मंगलवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर किए जा रहे जुबानी हमले का पलटवार किया है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के समुचित प्रबंधन के अभाव के कारण आज राजस्थान कोरोना संक्रमण के मामलों में 5 राज्यों में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस जंग में भाजपा प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है. लेकिन जिस प्रकार के बयान और दोषारोपण चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कर रहे हैं, वह एक तरीके से रायता फैलाने का काम कर रहे हैं.
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार का कर्तव्य है कि राजस्थान में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन हो. अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर की पर्याप्त व्यवस्था हो और आमजन को कोरोना उपचार मिल सके. लेकिन, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री केवल केंद्र पर दोषारोपण करने में जुटे हैं. जबकि राजस्थान में उनकी प्राथमिकता पहले स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराना होना चाहिए.
दीया कुमारी ने किया ट्वीट
कोरोना महामारी के मध्य राज्य सरकार के कुप्रबंधन की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में ली जाने वाले ऑक्सीजन के सिलेंडरों में ऑक्सीजन की मात्रा में भारी अनियमितताएं की खबरें भयावह है. उन्होंने ट्वीट कर राज्य सरकार से मांग की है कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर तत्काल रूप से रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करें.