जयपुर. पिछले दिनों भरतपुर और अब भीलवाड़ा में शराब से हुई लोगों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर इस मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अवैध जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है और सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल है.
-
वास्तविकता यह है कि राज्य में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है।प्रशासन की मिलीभगत से शराब माफियाओं का कहर जारी है जो अब सरकारी तंत्र पर हावी हो रहा है। @RajGovOfficial सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये व पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दें। (3/3)
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वास्तविकता यह है कि राज्य में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है।प्रशासन की मिलीभगत से शराब माफियाओं का कहर जारी है जो अब सरकारी तंत्र पर हावी हो रहा है। @RajGovOfficial सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये व पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दें। (3/3)
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021वास्तविकता यह है कि राज्य में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही है।प्रशासन की मिलीभगत से शराब माफियाओं का कहर जारी है जो अब सरकारी तंत्र पर हावी हो रहा है। @RajGovOfficial सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये व पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दें। (3/3)
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021
राठौड़ ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाई पावर कमेटी की बैठक में शराबबंदी पर अध्ययन के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों का दल गुजरात भेजने और लोगों को समझाइश व प्रचार-प्रसार करने के निर्णय के कुछ समय बाद ही भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत की यह दुखद घटना हो जाती है.
-
बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाई पावर कमेटी की बैठक में शराबबंदी पर अध्ययन के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों का दल गुजरात भेजने व लोगों को समझाइश व प्रचार-प्रसार करने के निर्णय के कुछ समय बाद ही भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत की दुःखद घटना हो जाती है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वाह सरकार वाह !
(2/3)
">बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाई पावर कमेटी की बैठक में शराबबंदी पर अध्ययन के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों का दल गुजरात भेजने व लोगों को समझाइश व प्रचार-प्रसार करने के निर्णय के कुछ समय बाद ही भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत की दुःखद घटना हो जाती है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021
वाह सरकार वाह !
(2/3)बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाई पावर कमेटी की बैठक में शराबबंदी पर अध्ययन के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों का दल गुजरात भेजने व लोगों को समझाइश व प्रचार-प्रसार करने के निर्णय के कुछ समय बाद ही भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत की दुःखद घटना हो जाती है।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021
वाह सरकार वाह !
(2/3)
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
राजेंद्र राठौड़ के अनुसार वास्तविकता यह है कि राज्य में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही और प्रशासन की मिलीभगत से शराब माफियाओं का कहर जारी है. जो अब सरकारी तंत्र पर हावी हो रहा है. राठौड़ ने इस मामले में सरकार से उच्च स्तरीय जांच करवाने और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
-
14 जनवरी 2020 को भरतपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु की घटना के बाद अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार लोगों की मृत्यु होना, इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अवैध-जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है। (1/3)
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">14 जनवरी 2020 को भरतपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु की घटना के बाद अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार लोगों की मृत्यु होना, इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अवैध-जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है। (1/3)
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 202114 जनवरी 2020 को भरतपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु की घटना के बाद अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब से चार लोगों की मृत्यु होना, इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में अवैध-जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुई है। (1/3)
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 29, 2021
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित
गौरतलब है कि पिछले दिनों भरतपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत का मामला सामने आया था. वहीं अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत और कुछ लोगों की हालत गंभीर होने की बात सामने आई है. ऐसे में विपक्ष में बैठी बीजेपी प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है.