ETV Bharat / city

सियासी संग्राम के बीच TWITTER पर शायराना अंदाज में सामने आए राजेंद्र राठौड़ और विश्वेंद्र सिंह

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 7:44 PM IST

प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच ट्विटर पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विश्वेंद्र सिंह शायराना हो गए हैं. राजेंद्र राठौड़ ने विश्वेंद्र सिंह को ट्विटर पर बधाई देते हुए क्या लिखा, आप भी जानिए..

Vishvendra Singh Twitter latest news,  Rajendra Rathore Twitter
राठौड़ और विश्वेंद्र सिंह

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस से लोहा लेने वाले पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भाजपा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के टि्वटर पोस्ट बुधवार को चर्चा में रहे. खास तौर पर कांग्रेस में रहकर ही संगठन के खिलाफ विश्वेंद्र सिंह ने जिस प्रकार आवाज उठाई, इसे लेकर राजेंद्र राठौड़ ने उन्हें बधाई दी है.

  • आठ फिरंगी नौ गोरा, लड़े जाट के दो छोरा

    सम्मान के संघर्ष की ओर एक बार फिर भरतपुर

    बधाई महाराज @vishvendrabtp जी#Rajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विश्वेंद्र सिंह को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि "आठ फिरंगी नौ गोरा, लड़े जाट के दो छोरा... सम्मान के संघर्ष की ओर एक बार फिर भरतपुर बधाई महाराज विश्वेंद्र सिंह." अब TWEET शायराना था लिहाजा विश्वेंद्र सिंह ने हाथों-हाथ इस पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि "शुक्रिया राठौड़ साहब...लड़े जाट के दो छोरा."

पढ़ें- विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है

वहीं, एक अन्य ट्वीट में राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट को भी इसी तरह की बधाई दी. इस बार भी राठौड़ ने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा कि "गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले... स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई...सचिन पायलट."

  • गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले

    स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ट्विटर पर एक्टिव हैं और समय-समय पर बयान जारी कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने राजेंद्र राठौड़ की ओर से दिए गए बधाई संदेश पर भी शायराना अंदाज में रिप्लाई दिया.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस से लोहा लेने वाले पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भाजपा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ के टि्वटर पोस्ट बुधवार को चर्चा में रहे. खास तौर पर कांग्रेस में रहकर ही संगठन के खिलाफ विश्वेंद्र सिंह ने जिस प्रकार आवाज उठाई, इसे लेकर राजेंद्र राठौड़ ने उन्हें बधाई दी है.

  • आठ फिरंगी नौ गोरा, लड़े जाट के दो छोरा

    सम्मान के संघर्ष की ओर एक बार फिर भरतपुर

    बधाई महाराज @vishvendrabtp जी#Rajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विश्वेंद्र सिंह को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि "आठ फिरंगी नौ गोरा, लड़े जाट के दो छोरा... सम्मान के संघर्ष की ओर एक बार फिर भरतपुर बधाई महाराज विश्वेंद्र सिंह." अब TWEET शायराना था लिहाजा विश्वेंद्र सिंह ने हाथों-हाथ इस पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि "शुक्रिया राठौड़ साहब...लड़े जाट के दो छोरा."

पढ़ें- विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है

वहीं, एक अन्य ट्वीट में राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट को भी इसी तरह की बधाई दी. इस बार भी राठौड़ ने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा कि "गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले... स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई...सचिन पायलट."

  • गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले

    स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई @SachinPilot जी#Rajasthan

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ट्विटर पर एक्टिव हैं और समय-समय पर बयान जारी कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने राजेंद्र राठौड़ की ओर से दिए गए बधाई संदेश पर भी शायराना अंदाज में रिप्लाई दिया.

Last Updated : Jul 15, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.