जयपुर. बुधवार को जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार से अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने की मांग की. मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता में रखने के बजाय बाड़ेबंदी का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. अपना रिपोर्ट कार्ड भले ही सीएम खुद न रखें, लेकिन कांग्रेस नेता रघु शर्मा गुजरात में जरूर रख रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि रघु शर्मा ये भी कहने से नहीं संकोच करते कि यदि चुनाव हो तो राजस्थान में कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट जाएगी.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राठौड़ ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री में यदि हिम्मत है तो वो (Rajendra Rathode targeted CM Gehlot) अभियान चलाकर प्रदेश की जनता के बीच अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करें. राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार ने राज्यसभा चुनाव की बाड़ेबंदी से पहले 58 दिन बाड़ेबंदी में रहकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला है और अब इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का काम भी सरकार करने जा रही है.
बेरोजगारी में राजस्थान नंबर 1: राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बेरोजगारी और पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट लगाए जाने के मामले में भी निशाना साधा. राठौड़ ने कहा आज बेरोजगारी के मामले में राजस्थान देश में नंबर वन है. वहीं पेट्रोल डीजल पर वैट के मामले में भी राजस्थान की स्थिति अव्वल है. पेट्रोल पर तो महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक वैट राजस्थान में ही लग रहा है. इस दौरान उन्होंने विदेश से कोयला आयात करने का सिंगल टेंडर अडानी समूह को दिए जाने का आरोप भी प्रदेश सरकार पर लगाया.
हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाने वाले सीएम एलीफेंट ट्रेडिंग में माहिर: प्रेस वार्ता के दौरान राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा पर लगाए गए राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर भी पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद एलीफेंट ट्रेडिंग के माहिर हैं. अपनी पिछली दो सरकारों में राजस्थान से बहुजन समाज पार्टी के हाथी को पूरा के पूरा निगल चुके हैं.