जयपुर. प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगा दी है. भाजपा के प्रदेश से जुड़े लगभग सभी बड़े नेता तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार में जुटे हैं लेकिन बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल भाजपा की सांसद और राजस्थान की प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन को 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक उनका राजस्थान प्रवास स्थगित करना पड़ा.
भारती बेन को 13 से 15 अप्रैल तक राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होना था. उनका यह कार्यक्रम फाइनल भी हो गया था लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द करना पड़ा. बताया जा रहा है कि गुजरात में भारती शियाल जिस सोसाइटी में रहती है, वहां एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद वहां रहने वाले अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. चिकित्सकों की सलाह पर वे कुछ दिन क्वारंटाइन ही रहेंगी. इसलिए राजस्थान के उपचुनाव के रण में उनकी भागीदारी चुनाव प्रचार में नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय
अरुण सिंह सहाड़ा और राजसमंद में करेंगे सभा
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह का 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान वे राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. हालांकि, यह कार्यक्रम 1 दिन आगे खिसक सकता है. मतलब 14 और 15 अप्रैल को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अरुण सिंह के रहने का कार्यक्रम लगभग फाइनल माना जा रहा है.