जयपुर. राजस्थान रणजी टीम का रणजी सफर खत्म हो गया है और टीम नॉकआउट दौर से बाहर हो गई है. अपने अंतिम मुकाबले में राजस्थान रणजी टीम ने दिल्ली के साथ ड्रॉ खेला, जहां पहली पारी में बढ़त के आधार पर दिल्ली को तीन और राजस्थान को एक अंक मिला.
इस दौरान दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में जहां दिल्ली ने पहली पारी में 623 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया तो वहीं राजस्थान की पहली पारी 299 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऐसे में दिल्ली ने पहली पारी में 324 रनों की बढ़त हासिल की और राजस्थान को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया.
पढ़ें- जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में यूपी स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ
वहीं, राजस्थान की दूसरी पारी की बात करें तो महिपाल ने शानदार शतक लगाया, महिपाल ने 118 रनों की पारी खेली. वहीं, ऋतुराज सिंह और सलमान खान ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए राजस्थान को पारी की हार से बचाया. साथ ही ऋतुराज सिंह ने 58 और सलमान खान ने 56 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा राजस्थान की पहली पारी में कप्तान अशोक मेनारिया ने भी शानदार शतक लगाया. ऐसे में पहली पारी की बढ़त के आधार पर दिल्ली को तीन और राजस्थान को 1 अंक मिला. इस मुकाबले के साथ ही राजस्थान का रणजी का सफर भी थम गया और राजस्थान की टीम रणजी के नॉकआउट दौर से बाहर हो गई है. इस पूरे टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम इस बार कुछ खास नहीं कर पाई.