जयपुर. राजस्थान के मौसम में इन दिनों हर रोज बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. जिसकी वजह से हर तरफ कड़ाके की सर्दी पड़नी अब शुरू हो गई है. वहीं अधिकांश शहरों में दिन का पारा अभी भी 25 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है. लेकिन इसके साथ ही रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
शनिवार रात को भी सीकर के फतेहपुर में रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली और फतेहपुर का तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया. इसके साथ ही प्रदेश के कई शहरों का तापमान रात में 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. प्रदेश में रात का सर्वाधिक तापमान कोटा में 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सरहदी इलाकों में भी रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. साथ ही हिमालय की तराई क्षेत्रों में बर्फबारी से प्रदेश में शीतलहर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा तो वहीं अगले 2 दिन तक राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में आने वाले 24 घंटों में 2 से 3 डिग्री तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम सामान्य बना रहेगा.
पढ़ेंः राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने तेवर
इन शहरों का रात का तापमान रहा 10 डिग्री के नीचे
- वनस्थली 9.3
- पिलानी 7.5
- सीकर 5.0
- माउंट आबू 6.0
- चूरू 5.7
- गंगानगर 8.5
- जयपुर 10.0