ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- मोदी सरकार ने जनता को बीच मझदार में छोड़ दिया

कांग्रेस पार्टी की ओर से बढ़ती गैस कीमतों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्थान में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस मुख्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट सर्किल पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
राजस्थान युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर. देश में बढ़ती महंगाई खास तौर पर घरेलू गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से बढ़ती गैस कीमतों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्थान में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी गैस के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस मुख्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट सर्किल पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें- सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा, शिक्षकों की पीठ थपथपाई

युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है, यूथ कांग्रेस इसी तरीके से सड़कों पर उतरती रहेगी. यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार 'बहुत हुई महंगाई, अबकी बार मोदी सरकार' का झूठा नारा लगाकर सत्ता में आई और अब आम जनता को उसने बीच मझधार में छोड़ दिया है.

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से दिन-ब-दिन गैस की कीमतें बढ़ रही है, उससे आम जनता बेहाल है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनता को अकेला नहीं छोड़ेगी. जब तक गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक इसी तरीके से लगातार यूथ कांग्रेस सड़कों पर मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन करती रहेगी.

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अगर इन प्रदर्शनों के बाद भी मोदी सरकार कीमतों को वापस नहीं लेती है तो यूथ कांग्रेस राजस्थान के सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी और सांसदों को खाली सिलेंडर दिखाकर यह पूछेगी कि जिस महंगाई कम करने के वादे के साथ आप सरकार में आए थे अब उस वादे का क्या हुआ.

जयपुर. देश में बढ़ती महंगाई खास तौर पर घरेलू गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से बढ़ती गैस कीमतों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्थान में गुरुवार को यूथ कांग्रेस की ओर से सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी गैस के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में युवा कांग्रेस मुख्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक पैदल मार्च निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट सर्किल पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें- सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा, शिक्षकों की पीठ थपथपाई

युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है, यूथ कांग्रेस इसी तरीके से सड़कों पर उतरती रहेगी. यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार 'बहुत हुई महंगाई, अबकी बार मोदी सरकार' का झूठा नारा लगाकर सत्ता में आई और अब आम जनता को उसने बीच मझधार में छोड़ दिया है.

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से दिन-ब-दिन गैस की कीमतें बढ़ रही है, उससे आम जनता बेहाल है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी जनता को अकेला नहीं छोड़ेगी. जब तक गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक इसी तरीके से लगातार यूथ कांग्रेस सड़कों पर मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन करती रहेगी.

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अगर इन प्रदर्शनों के बाद भी मोदी सरकार कीमतों को वापस नहीं लेती है तो यूथ कांग्रेस राजस्थान के सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी और सांसदों को खाली सिलेंडर दिखाकर यह पूछेगी कि जिस महंगाई कम करने के वादे के साथ आप सरकार में आए थे अब उस वादे का क्या हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.