जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपनी ही पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है. यही वजह है कि शनिवार को प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव संगीत गौड़ के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने (Rajasthan Woman Congress Secretary join app) कांग्रेस का हाथ छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.
चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा और संगठन मंत्री दुष्यंत यादव की मौजूदगी में इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान विनय मिश्रा ने दावा किया कि राजस्थान में (Vinay Mishra on congress and bjp) दोनों बड़ी पार्टी की नीतियों से परेशान कई नेता और कार्यकर्ता उनसे संपर्क साध रहे हैं. पार्टी में जल्द ही कुछ बड़ी जॉइनिंग भी होंगी.
पढ़ें. राजस्थान में निकलेगी कांग्रेस तोड़ो यात्रा, 'आप' देगी कांग्रेस का विकल्प : विनय मिश्रा
प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी से आहत कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा और संगठन मंत्री दुष्यंत यादव ने जयपुर में पार्टी की सभागीय टीमों के साथ बैठक की और कार्यकर्ता डेटा संकलन का जायजा लिया. बैठक में सातों सभागों के समन्वयक और लोकसभा स्तर पर अभियान में लगे सभी कोर्डिनेटर्स ने हिस्सा लिया.
विनय मिश्रा ने बताया कि जल्द ही लोकसभा स्तर पर प्रदेश भर में नियुक्तियां दी जाएंगी. उसके बाद सदस्यता अभियान छेड़ा जाएगा. सदस्यता अभियान एक साथ सभी 200 विधानसभाओं में चलाने की तैयारी की जा रही है. विनय मिश्रा ने दावा किया कि राजस्थान में दोनों बड़ी पार्टी के नेता संगठन की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं. वे लगातार संपर्क साधे हुए हैं. जल्द ही वृहद स्तर पर और कई बड़े नाम पार्टी में शामिल होंगे.