जयपुर. प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सराकर प्रदेश में 10 और नए मेडिकल कॉलेज खोलेने जा रही है. जिसके लिए सरकार और चिकित्सा विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है.
बता दें कि राजस्थान में इस समय 14 सरकारी और 8 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं. जिनमें करीब 3 हजार से अधिक स्टूडेंट्स एमबीबीएस कर रहे हैं. वहीं अब सरकार ने प्रदेश के ऐसे जिले चिन्हित किए हैं. जहां 10 नए मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे.
यह भी पढे़ं : जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस
जिनमें श्रीगंगानगर, जैसलमेर, करौली, नागौर, सिरोही, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,बारां, अलवर और बांसवाड़ा शामिल हैं. इन मेडिकल कॉलेजों के लिए इन स्थानों पर जमीन का चिन्हीकरण किया जा चुका है. बता दें कि जल्द ही फाइनल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बाद मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि नए मेडिकल कॉलेजों की तैयारी लगातार जारी है और जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजी जाएगी.