जयपुर. राजस्थान में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही विभाग ने मेघगर्जन और वज्रपात (Lightning Strike) को लेकर यलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में यलो अलर्ट : मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभवना को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में भारी बारिश की संभवना जताई है.
सैटेलाइट तस्वीरें देखने पर मालूम होता है कि राजस्थान में कई जिलों में बादलों ने डेरा डाल रखा है. मौसम तंत्र सक्रिय होने के कारण हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में सघन बादलों की आवाजाही बनी हुई है. जहां बारिश की संभावनाएं भी ज्यादा दिख रही हैं. वहीं चूरू, सीकर, झुंझुनू और जयपुर जिले में भी बादल मंडरा रहे हैं और पूर्वोत्तर से बादल पश्चिम की और बढ़ते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर के मिर्ची बड़ा का जायका कोरोना से जंग में बनेगा 'हथियार'
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार 17 और 18 जुलाई को उत्तर पूर्वी राजस्थान के आस-पास एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनेगा. इससे प्रदेश के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी. इसके प्रभाव से भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 17,18 और 19 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है.18 जुलाई को इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा भरतपुर और जयपुर संभाग में देखने को मिल सकता है. 18 जुलाई को भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
बीते साल से कम हुई बारिश : प्रदेश में बीते साल की तुलना में अभी तक कम बारिश दर्ज की गई है. बीते साल की तुलना में इस साल बारिश औसत से 38 फीसदी तक कम बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में अभी तक 125.82 मिमी औसत बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक 78.04 मिमी दर्ज की गई है. यह आंकड़ा 38 फीसदी कम है. पिछले साल अभी तक 105.88 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जयपुर में 120.10 मिमी औसत बारिश की तुलना में भी तक 74.16 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो औसत से 38.3 मिमी कम है. पिछले साल अभी तक राजधानी जयपुर में 89.37 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.