जयपुर. प्रदेश में सर्दी का असर लगातार जारी है. शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा घना कोहरा देखने को मिला है. आगामी 48 घंटे में तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना बताई गई है. तापमान गिरने से सर्दी भी बढ़ेगी. आगामी 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड के साथ ही बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. कोहरा और ठंड के चलते फसलों पर भी ओस की बूंदें जम गई है. जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, गंगानगर, करौली समेत कई जगह पर घना कोहरा देखने को मिला है. कोहरा छाए रहने से कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश में 12 से अधिक जिलों में कोल्ड डे, कोल्ड वेव और घने कोहरे का येलो अलर्ट (Yellow Alert By IMD Jaipur) जारी किया गया है. जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, अजमेर, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है. बर्फीली हवाओं के बीच गलन भरी सर्दी का असर बरकरार है. तेज सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा भी लेते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update : कोहरे और तापमान में उतार-चढ़ाव से सर्दी का असर बरकरार
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक घना कोहरा और शीत लहर की परिस्थिति आगामी 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. शुक्रवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह पूर्वी मध्य अरब सागर में चक्रवातीय स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होगा. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के मौसम (Cold in Rajasthan) पर भी देखने को मिलेगा. मौसम बदलने के साथ ही मावठ के आसार भी बन रहे हैं.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 7.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11 डिग्री सेल्सियस, पाली में 8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 5.4 डिग्री, डूंगरपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 5.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही 5 संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. यह तंत्र 23 जनवरी तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा.