जयपुर. प्रदेश में कपकपाती ठंड और बर्फीली हवाओं का सितम जारी है. फतेहपुर और जोबनेर समेत कई जगहों पर पारा जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया है. फतेहपुर में सबसे ज्यादा सर्द रात रही. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नव वर्ष 2022 की शुरुआत कड़ाके की ठंड से हुई है. सबसे ज्यादा ठंड शेखावाटी अंचल में रही है. फतेहपुर, जोबनेर, सीकर, चूरू समेत अन्य जगह पर रात का तापमान जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट (Rajasthan Weather Update) देखने को मिली है.
अगले सप्ताह एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद फिर से मौसम बदलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया गया है. 6 जनवरी से 8 जनवरी तक कई जगह पर हल्की बारिश और मावठ होने की संभावना है. इसके साथ ही घना कोहरा छाए रहने और शीत लहर चलने की भी संभावना है. वर्ष 2021 में नवंबर और दिसंबर के दौरान करीब 6 बार पश्चिमी विक्षोभ का जोर रह चुका है. अब नए साल जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
पढ़ें- चेन्नई में भारी बारिश: जलजमाव के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, 3 की मौत
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान (minimum temperature of rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 8.7 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जैसलमेर में 8.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 2.8 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 2.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 1.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (minimum temperature of rajasthan) दर्ज किया गया है.
वहीं, तेज ठंड का असर फसलों पर भी नजर आने लगा है. कई खेतों में फसलें मुरझा गई है. किसानों को पाला पड़ने से फसल का नुकसान होने का डर सता रहा है. हालांकि, कुछ फसलो के लिए ठंड का असर बेहतर माना जा रहा है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार ज्यादा ठंड पड़ने से कई फसलों को फायदा भी होगा. चने, मटर, गाजर, मूली और सरसों की फसल को फायदा होगा. वहीं, ज्यादा पाला पड़ने से गेहूं की फसल खराब होने का भी डर बना हुआ है. कई फसलों में ठंडक के असर से पैदावार में वृद्धि की उम्मीद बढ़ गई है.