जयपुर. प्रदेश में 29 मई के बाद सूर्य देव के तेवर तीखे होंगे. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 3 दिन गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन बुधवार दोपहर से नौतपा शुरू हो रहा है. आने वाले 9 दिनों तक तेज गर्मी (Rajasthan Weather Update) रहेगी. ज्योतिषों के मुताबिक नौतपा (Nautapa 2022) में सूर्य की किरणें सीधा धरती पर पड़ती हैं, और ज्यादा समय तक रहती भी हैं. बता दें कि नौतपा के दौरान 1 दिन तकरीबन 14 घंटे का होता है.
29 मई के बाद सूर्य देव के तेवर होंगे तीखे: ज्योतिषों के मुताबिक प्रदेश में मानसून की स्थिति इस साल अन्य सालों की तुलना में बेहतर रहेगी. मानसून की राह देखते किसान और ज्योतिषियों का मानना है कि नौतपा का असर जब ज्यादा होता है, तो बारिश भी जमकर होती है. इसलिए इन 9 दिनों को बहुत खास माना जाता है. इस बार नौतपा में सूर्य के साथ, अन्य ग्रहों की स्थिति भी खास रहेगी. जिनके कारण मौसम में अचानक बदलाव होगा. बीते दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नौतपा से पहले दिन रोहिणी गलने के आसार नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि शुरू के 3 दिनों में यह स्थिति नजर आएगी.
इसके बाद 29 मई के बाद सूर्य देव के तेवर तीखे होंगे. नौतपा की शुरुआत के 3 दिन और आखिरी के 2 दिन हवाए खूब चलेंगी. वहीं कुछ जगहों पर मध्यम बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बता दें कि इस वर्ष मानसून अच्छा होगा जिसके चलते किसानों को भी फायदा होगा.
बारिश से लोगों को काफी राहत: सोमवार रात को आंधी तूफान के बाद हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली थी. इस बीच ठंड ने कई सालों का मई महीने का रिकॉर्ड तोड़ा है. प्रदेश के कई जिलों में ठंड का अहसास हुआ है. वहीं तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि सोमवार को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली थी, जोकि चक्रवात ताउते से भी तेज थी. पिछले साल आए चक्रवात ताउते में तूफान की रफ्तार करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 38.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.3 , अलवर में 34.1 , जयपुर में 34.3, पिलानी में 33.7 , सीकर में 33 , कोटा में 38.6, बूंदी में 39 , चित्तौड़गढ़ में 37.6, डबोक में 38, बाड़मेर में 41.9, पाली में 40.4, जैसलमेर में 41.8, जोधपुर में 40.3, फलौदी में 43, बीकानेर में 37.7, चूरू में 34.2, श्रीगंगानगर में 35.5, धौलपुर में 36.5 , नागौर में 39.9, टोंक में 38 , बारां में 37.9, डूंगरपुर में 39.2 , हनुमानगढ़ में 30.7, जालौर में 41.2, सिरोही में 40.9, सवाई माधोपुर में 38.4 , करौली में 35.9, और बांसवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
राजस्थान के 12 जिलों में येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर और झालावाड़ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है.