जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी शुरू होने लगी है. जयपुर समेत प्रदेश भर में तापमान में वृद्धि के साथ ही जनजीवन भी परेशान होता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि के साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है. मार्च के आखिरी सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा सकती है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सूर्य देव की तपिश बढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रकोप प्रचंड होता दिखाई दे रहा है. बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी समेत अन्य जगहों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 23.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 18.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 22.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 18.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 22.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 19.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 16.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 22.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 20.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- Rajasthan Weather Update: दो से तीन डिग्री बढ़ेगा तापमान, इन जिलों में चलेगी लू
फलौदी में 23.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 21.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 18.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 19.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 21.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 22 डिग्री सेल्सियस, बारां में 15.1 डिग्री, डूंगरपुर में 19.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 16 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 20.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 24.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 14 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का 41.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर का 39.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली का 39.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर का 37 डिग्री सेल्सियस, पाली का 39.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर का 40.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर का 39.9 डिग्री सेल्सियस, फलोदी का 39.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का 40 डिग्री सेल्सियस, बारां का 37.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर का 40.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही का 39.4 डिग्री सेल्सियस और करौली का 38.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम सामान्यतः साफ रहेगा. बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में गर्मी का असर ज्यादा तीखा रह सकता है, जहां हीटवेव भी चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने लू की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. गर्मी की लहरें बाड़मेर और जैसलमेर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी तापमान बढ़ा सकती है. रेगिस्तानी जगह पर लू जारी रह सकती है. बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर समेत अन्य जिलों में लू चलने की संभावना है.