जयपुर. राजधानी जयपुर में बीती रात बादल लगातार बरसते रहे. देर शाम से ही रात तक राजधानी जयपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. बारिश होने के बाद सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं भी चल रही है. बारिश और शीतलहर के चलते ठंड में तेजी होने लगी है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते 12 घंटे की बात की जाए तो जयपुर में 4.9 एमएम, अजमेर में 1.6 एमएम, वनस्थली में 1.1 एमएम, अलवर में 3.2 एमएम, पिलानी में 0.5 एमएम, सीकर में 1 एमएम, बीकानेर में 1.8 एमएम, चूरू में 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें - Bikaner Corona Update: बीकानेर में सामने आए 4 पॉजिटिव मामले, एक्टिव केस 21
प्रदेश में न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 13.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 14 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 13.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पाली में 12.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 11.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 13.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 15.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
सोमवार को भी बारिश की संभावना : मौसम विभाग की ओर से 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई गई थी. 3 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का जोर रहेगा सीकर झुंझुनू चूरू जयपुर समेत कई जगह पर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग में बारिश दर्ज की गई है. आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. आने वाले 3 दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं 29 दिसंबर से मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही शेखावाटी अंचल में एक बार फिर पारा माइनस में जाने की संभावना है.