जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में देखने को मिलेगा. बीती रात जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर, गुजरात और राजस्थान से होते हुए विक्षोभ का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से देश के कई हिस्सों में मौसम बदलेगा. प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, भरतपुर, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर और सवाई माधोपुर समेत कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी (Rain Alert in Rajasthan) की गई है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं पर ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिल रहा है. साथ ही तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
बीते 24 घंटों की बात की जाए तो कई जिलों में रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. करीब 6 जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. इसके साथ ही करीब 18 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. दिनभर ठंडी हवाओं ने फिर से लोगों को हल्की सर्दी का एहसास करवाना शुरू कर दिया है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature Of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.4 डिग्री सेल्सियस.
जैसलमेर में 16 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.8 डिग्री, डूंगरपुर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature Of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने के आसार हैं. इसके साथ ही नमी कम होने से बारिश की संभावना कम है. प्रदेश के उत्तरी भागों में कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. सभी क्षेत्रों में आगामी 4 से 5 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा.