जयपुर. प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है. तेज गर्मी और उमस के बीच प्रदेश में मानसून का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आगामी 48 घंटे में दक्षिण राजस्थान में मानसून प्रवेश करेगा. मानसून की बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश में मानसून के प्रवेश में 10 दिन की देरी हुई है. भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे प्रदेश वासियों को आगामी 2 दिनों में राहत मिलेगी. मंगलवार को राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर तेज धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
मौसमी परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने से मानसून में 7 से 10 दिन की देरी देखने को मिल रही है. लेकिन अब मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने से आमजन को 29 जून से राहत मिलने लगेगी. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है, तो वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश (Rain Alert in Rajasthan) भी हो सकती है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 41.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 42 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 37.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 40.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 45.4 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें- अहमदाबाद में आंधी और तेज बारिश का कहर, 20 घर उजड़े, आठ लोग घायल
बीकानेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 43.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42 डिग्री सेल्सियस, बारां में 41.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 42.9 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 42 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. इसके साथ ही एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से बुधवार से जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में भारी और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तय समय से 3 दिन पहले केरल में मानसून प्रवेश के साथ ही प्रदेश वासियों को यह उम्मीद जगी थी कि मानसून राजस्थान में भी जल्द प्रवेश (Monsoon in Rajasthan) करेगा. लेकिन अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण राजस्थान में मानसून के प्रवेश में देरी हो गई है. सामान्य तौर पर 20 जून तक मानसून दक्षिण राजस्थान से प्रवेश करता है, लेकिन इस बार करीब 10 दिनों की देरी से मानसून के प्रदेश में 48 घंटे बाद प्रवेश करने की संभावना है.