जयपुर: प्रदेश में सर्द मौसम (Rajasthan Weather Update) अपना असर दिखाने लगा है. ठंड लगातार बढ़ने लगी है. फतेहपुर समेत प्रदेश के तमाम जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज (Fall Of Temperature) की गई है. आलम ये है कि ओस भी जमने लगी है. ठिठुरन भी बढ़ने लगी है. शेखावटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिली है. फतेहपुर का पारा बीती रात 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चूरू में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.7 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग (IMD Seasonal Forecast ) की माने तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. आगामी 15 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट के साथ तेज ठंड होने की संभावना है. आने वाले 3 से 4 दिन में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में गिरावट होने की संभावना है. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बीती रात 10.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.6 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 6.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 13.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 14 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 13 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 13.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अजमेर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25 डिग्री सेल्सियस जयपुर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 25.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 24.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 25.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 25.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.4 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में 26.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 26.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 26.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 25.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 23.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 23.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 26 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.4 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ में 26.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
बढ़ती ठंड को लेकर अब तक मौसम विभाग (Rajasthan Weather Update) की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि कई जिलों में कोहरा दिखने लगा है. कृषि विशेषज्ञों की राय है कि कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फसलों में ठंड अच्छे पकाव के लिए फायदेमंद रहती है.