जयपुर. प्रदेश में हो रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जयपुर के जोबनेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस (Temperature 1 Degree In Jaipur) दर्ज किया गया. वही माउंट आबू का पारा माइनस 1 डिग्री सेल्सियस (Temperature Minus 1 Degree In Mount Abu) दर्ज किया गया है. हालांकि अगले सप्ताह से मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी होगी.
राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में रात के समय तापमान में गिरावट के साथ ही गलन भरी सर्दी का असर हावी है. मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से शनिवार को कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना (Cold Wave Continues In Rajasthan) जताई गई है. शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा सर्दी देखने को मिल रही है. माउंट आबू में फसलों से लेकर अन्य जगहों पर ओस की बूंदे जमी हुई नजर आ रही है.
करौली, फतेहपुर, गंगानगर समेत कई जगह पर कोहरा छाए रहने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अगले सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकार शहरों में दिन का तापमान बढ़ेगा और ठिठुरन से राहत मिल सकेगी. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का असर कम रहने के साथ ही दिन का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है.
पढ़ें: अभी नहीं थमेगा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं होगी बर्फबारी
प्रदेश में न्यूनतम तापमान : प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature In Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 5.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 6.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 3.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 4.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8.4 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 4.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 3 डिग्री, डूंगरपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 2.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 3.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 6.9 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3 डिग्री सेल्सियस, करौली में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें: Rajasthan Weather Update: तापमान में गिरावट, माउंट आबू का तापमान माइनस 3 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का असर थोड़ा कम होने की उम्मीद है. जयपुर समेत ज्यादातर जगह पर मौसम पूरी तरह साफ नजर आ रहा है. हालांकि तापमान में गिरावट देखने को मिली है. हिमाचल और कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जिसका असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. अफगानिस्तान और उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते भी राजस्थान में शीत लहर का असर 2 दिन हावी रहेगा.