जयपुर. प्रदेश में वैशाख में ज्येष्ठ महीने जैसी गर्मी का सितम जारी है. सूर्य देव के तेवर लगातार तीखे हो (Rajasthan Weather Update) रहे हैं. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. प्रदेश में गर्म हवाओं के चलते तापमान 5 से अधिक जगहों पर 45 डिग्री पहुंच चुका है. आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम विभाग की ओर से जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
आगामी 4 दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश भर के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में आंधी चलने और तेज गर्मी का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस बीच तापमान 48 डिग्री तक भी पहुंच सकता है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को भरतपुर, बांसवाड़ा, नागौर, बूंदी, बारां, डूंगरपुर, जालौर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में लू और हीटवेव चलने की संभावना है.
पढे़ं-Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानें आज के दाम
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 43 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 45.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 44.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 44.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 41.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 43.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 45.2 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 44.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 44.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 43.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 45 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 45.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार रात पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कुछ जिलों में 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती है.