जयपुर. सावन का महीना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इधर इंद्रदेव ने मरुधरा से मानो मुंह मोड़ लिया है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज पल-पल बदल रहा है. IMD (India Meteorological Department) ने राजस्थान के कुछ जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भरतपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, बारां, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है.
इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
आज पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में आगामी दिनों में हो सकती है बारिश
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 21 अगस्त को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, करौली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, बारां, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर और झालावाड़ जिले में हल्की बारिश होगी. 22 अगस्त को अलवर, भरतपुर, जयपुर और झुंझुनू जिले में एक या दो स्थानों पर बारिश होगी.
जयपुर में बादल छाए रहने की संभावना
जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
कम दबाव का असर
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उड़ीसा, झारखंड और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं 20 और 21 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.