ETV Bharat / city

राजस्थान में मानसून मेहरबान...18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट - मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को भी बारां, भीलवाड़ा, टोंक और जयपुर सहित कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. आगामी 1 सप्ताह तक मानसून की सक्रियता बनी रहने का पूर्वानुमान (Weather forecast for Rajasthan) है. राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

Rajasthan Weather update, Monsoon rain to be active till the week
प्रदेश में भाद्रपद मास में भी मौसमी परिस्थितियां रहेगी अनुकूल, अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी मानसून की सक्रियता
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 12:27 AM IST

जयपुर. श्रावण मास के बाद प्रदेश में भाद्रपद मास में भी पूरी तरह से मानसून के मेघ मेहरबान हैं. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कई जगह पर रिमझिम बारिश का दौर देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. वहीं अन्नदाता के लिए यह बारिश खरीफ की फसल के लिए वरदान साबित होगी. शुक्रवार को जयपुर, भीलवाड़ा, बारां, टोंक समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई (Weather forecast for Rajasthan) है.

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना है. हालांकि लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में जमकर हुई है. इसी बीच कोटा-झालावाड़ हाइवे बाधित रहा. अमझार पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा नजर आया. इसके बाद दिन में हल्की बारिश का दौर देखने को मिला. सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़ के भैंसरोडगढ़ में 115 एमएम, झालावाड़ के अकलेरा में 131 एमएम, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 96 एमएम, बनेड़ा में 32 एमएम, मांडलगढ़ में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में उफनाती नदियों पर जानलेवा सफर, पुलिया पर तेज बहाव पानी से होकर गुज रहे लोग

झालावाड़ जिले से होकर गुजर रही कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है. इससे झालावाड़ जिले के भवरासा इलाके में बने कालीसिंध बांध के 10 गेट को 40 मीटर तक खोलकर 1 लाख 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जलप्रवाह के चलते नीचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति करने वाले बिसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीसलपुर बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह 310.97 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. वहीं भीलवाड़ा में विभिन्न जगह समेत चित्तौड़ में अन्य कैचमेंट एरिया में बारिश का इंतजार है.

पढ़ें: डूब रहे कार सवारों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस और पाली में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें: दरा घाटी में नाले में पानी आ जाने के चलते घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे 52...जाम में फंसे रहे लोग

वहीं जैसलमेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की प्रबल संभावना है. आगामी 1 सप्ताह में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ जगह अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. जयपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भीलवाड़ा में बारिश से लबालब हुए जलाशय: भीलवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जेतपुरा बांध पर 6 इंच व बिजोलिया कस्बे में 4 इंच बरसात हुई. जेतपुरा बांध लबालब हो गया है. इसका एक गेट खोल दिया गया है. जिले में अब तक 63.17 फीसदी बारिश हो चुकी है. इससे जलाशयों में 24.83 प्रतिशत पानी आ चुका है. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा ने कहा कि जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है. बीते 24 घंटे में भीलवाड़ा शहर में 30 मिलीमीटर, करेड़ा में 32 मिलीमीटर ,हमीरगढ़ में 25 मिलीमीटर, कोटडी में 30 मिलीमीटर, मांडलगढ़ में 58 मिलीमीटर, रायपुर में 30 मिलीमीटर, बिजोलिया में 96 मिली मीटर और अन्य जगह हल्की बारिश दर्ज की गई है.

जयपुर. श्रावण मास के बाद प्रदेश में भाद्रपद मास में भी पूरी तरह से मानसून के मेघ मेहरबान हैं. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कई जगह पर रिमझिम बारिश का दौर देखने को मिला. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. वहीं अन्नदाता के लिए यह बारिश खरीफ की फसल के लिए वरदान साबित होगी. शुक्रवार को जयपुर, भीलवाड़ा, बारां, टोंक समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई (Weather forecast for Rajasthan) है.

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना है. हालांकि लगातार बारिश के चलते कई स्थानों पर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा, झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में जमकर हुई है. इसी बीच कोटा-झालावाड़ हाइवे बाधित रहा. अमझार पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा नजर आया. इसके बाद दिन में हल्की बारिश का दौर देखने को मिला. सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़ के भैंसरोडगढ़ में 115 एमएम, झालावाड़ के अकलेरा में 131 एमएम, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 96 एमएम, बनेड़ा में 32 एमएम, मांडलगढ़ में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें: प्रतापगढ़ में उफनाती नदियों पर जानलेवा सफर, पुलिया पर तेज बहाव पानी से होकर गुज रहे लोग

झालावाड़ जिले से होकर गुजर रही कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है. इससे झालावाड़ जिले के भवरासा इलाके में बने कालीसिंध बांध के 10 गेट को 40 मीटर तक खोलकर 1 लाख 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जलप्रवाह के चलते नीचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति करने वाले बिसलपुर बांध के जलस्तर में बीते 24 घंटे में 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीसलपुर बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह 310.97 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. वहीं भीलवाड़ा में विभिन्न जगह समेत चित्तौड़ में अन्य कैचमेंट एरिया में बारिश का इंतजार है.

पढ़ें: डूब रहे कार सवारों की स्थानीय लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 29 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 26.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.1 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस और पाली में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें: दरा घाटी में नाले में पानी आ जाने के चलते घंटों बंद रहा नेशनल हाईवे 52...जाम में फंसे रहे लोग

वहीं जैसलमेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34.9 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की प्रबल संभावना है. आगामी 1 सप्ताह में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ जगह अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. जयपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भीलवाड़ा में बारिश से लबालब हुए जलाशय: भीलवाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जेतपुरा बांध पर 6 इंच व बिजोलिया कस्बे में 4 इंच बरसात हुई. जेतपुरा बांध लबालब हो गया है. इसका एक गेट खोल दिया गया है. जिले में अब तक 63.17 फीसदी बारिश हो चुकी है. इससे जलाशयों में 24.83 प्रतिशत पानी आ चुका है. सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा ने कहा कि जिले में इस बार अच्छी बारिश हुई है. बीते 24 घंटे में भीलवाड़ा शहर में 30 मिलीमीटर, करेड़ा में 32 मिलीमीटर ,हमीरगढ़ में 25 मिलीमीटर, कोटडी में 30 मिलीमीटर, मांडलगढ़ में 58 मिलीमीटर, रायपुर में 30 मिलीमीटर, बिजोलिया में 96 मिली मीटर और अन्य जगह हल्की बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 12:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.