ETV Bharat / state

फिर से एक्शन मोड में IAS टीना डाबी, बस में सवार होकर किया शहर का निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई नाराजगी - NAVO BARMER

जिला कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर एक्शन मोड में हैं. उन्होंने गुरुवार को बस में सवार होकर शहर का निरीक्षण किया.

एक्शन मोड में जिला कलेक्टर टीना डाबी
एक्शन मोड में जिला कलेक्टर टीना डाबी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2025, 3:17 PM IST

बाड़मेर : जिला कलेक्टर टीना डाबी ने 'नवो बाड़मेर अभियान' में फिर से जान फूंक दी है, जो पिछले कुछ महीनों से सुस्त पड़ा हुआ था. अभियान के थम जाने से शहर की सूरत पूरी तरह बिगड़ गई. यहां मुख्य मार्गों और गलियों में कचरा और गंदगी के ढेर नजर आने लगे. ऐसे में कलेक्टर टीना डाबी ने शहर में स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को नियुक्त किया है, ताकि शहर की सफाई में सुधार किया जा सके. इसके साथ ही गुरुवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बस में प्रशासनिक अमले के साथ शहर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बस में सवार होकर शहर के अहिंसा सर्किल, चौहटन चौराहा, सदर थाना, चामुंडा सर्किल, कृषि मंडी रोड, शाहिद सर्कल, पीजी कॉलेज, नेहरू नगर ओवरब्रिज सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर में जगह-जगह पर गंदगी और कचरे के ढेर देखकर कलेक्टर टीना डाबी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस ने शहर के चौहटन सर्किल के पास जुआ खेलते हुए कुछ व्यक्तियों को डिटने भी किया.

एक्शन मोड में जिला कलेक्टर टीना डाबी (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें. IAS टीना डाबी के सामने फफक-फफक कर रो पड़ी लीला, कलेक्टर ने की हौसले की तारीफ, दिया मदद का आश्वासन

शहर को कचरा रहित बनाने के निर्देश : कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के लिए प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बनाया गया है. बाड़मेर शहर में मुख्य मार्गों की सफाई, सौंदर्यकरण एवं आम जागरूकता के लिए गुरुवार शाम को और 5 फरवरी को अभियान चलाए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि नियमित सफाई कार्य के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत को प्रभारी एवं नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत को सहायक प्रभारी बनाया गया है. बाड़मेर शहर के समस्त वार्डों में प्रत्येक घर के लिए स्मार्ट कार्ड स्थापित करने एवं घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए शहर को कचरा रहित बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

कलेक्टर टीना डाबी ने शहर का किया निरीक्षण
कलेक्टर टीना डाबी ने शहर का किया निरीक्षण (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढे़ं. 'कलेक्टर जी, मुझे हेलिकॉप्टर दिलाने की कृपा करें', जनसुनवाई के दौरान टीना डाबी से ग्रामीण की अनोखी डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.