ETV Bharat / city

Weather Update : एक्टिव हो रहा मानसून, तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी - राजस्थान में मानसून

प्रदेश भर में मौसम अपना मिजाज बार-बार बदल रहा है. राजधानी जयपुर में सोमवार को दिन में तेज धूप और उमस के चलते आमजन के पसीने छूटे, तो शाम होते-होते बादलों की आवाजाही का दौर भी शुरू हो गया. तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई.

राजस्थान मौसम जानकारी
राजस्थान मौसम जानकारी
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 9:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. लेकिन बीते कई दिनों से गर्मी और लू के कहर से प्रदेशवासियों को निजात मिली है. जिन जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था, वहां अब दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.

40 डिग्री से नीचे आया पारा

राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर का तापमान भी गिरकर 38 डिग्री तक आ गया है. रात का अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री दर्ज किया गया है, जो बीते 4 दिनों से 28 से 30 डिग्री के आस-पास चल रहा था. इस बार अप्रैल मई और जून महीने में पिछले सालों की तुलना में तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम रहा है. हालांकि जुलाई महीने में तापमान औसत से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.

राजस्थान मौसम जानकारी
राजस्थान मौसम जानकारी

जयपुर में बारिश

रविवार के दिन जयपुर में हुई झमाझम बारिश के चलते गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग के जयपुर शहर के परकोटे में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं बाहरी हिस्सों में करीब 2.7 मिलीमीटर बरसात हुई है. तुलना की जाए तो इस बार औसत काफी कम रहा है. राजधानी में इस बार औसत बारिश 71.90 मि. मी. के मुकाबले 38.53 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जो कि औसत से 47.9 मिलीमीटर भी कम है.

मौसम विभाग के अनुसार बीते 10 सालों में सर्वाधिक बारिश 2019 में जुलाई महीने में 414.9 मिली मीटर थी. इसके अलावा जुलाई का अभी तक का रिकॉर्ड 1981 में सर्वाधिक बारिश का 956.9 मिलीमीटर का है. और सबसे कम बारिश अभी तक जुलाई महीने में पिछले साल 40 मिली मीटर ही दर्ज की गई है.

पढ़ें: Weather Update: जयपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भी पड़ सकती हैं फुहारें

क्या कहती है सैटेलाइट तस्वीर

IMD Rapid पर मौजूद सैटेलाइट तस्वीरें देखने से पता चलता है कि राजस्थान के कुछ जिलों में सोमवार को भी बादल थोड़ी राहत बरसा सकते हैं. पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बादल मंडरा रहे हैं. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, धौलपुर, प्रतापगढ़, सिरोही व उदयपुर जिले के कुछ इलाकों में मेघ गर्जना और तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है.

मानसून सक्रिय होने के संकेत

बता दे 18 जून को प्रदेश में मानसून ने प्रवेश किया था. मानसून की एंट्री के बाद यह दूसरी बार है जब बरसात दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि यह मानसून के दोबारा से सक्रिय होने के संकेत हैं. अपर एयर विंड पैटर्न बदलने से जयपुर और आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. अभी दक्षिण पश्चिमी मानसून उत्तरी सीमा में बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से होकर गुजर रहा है. राजधानी सहित उत्तर पूर्वी इलाकों में अभी मानसुनी बारिश के लिए कम से कम एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. आठ से 10 जुलाई के बीच मानसून गतिविधियां तेज होने की संभावना है.

बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश चूरू में 20 मिलीमीटर दर्ज की गई है. तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों की दिन के तापमान में एक से 2 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. बता दें 2 दिन पहले तक जयपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा था, लेकिन मौसम बदलने के साथ कई शहरों में दिन का तापमान गिरावट के साथ 40 डिग्री के नीचे तक आ गया.

जयपुर. प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. लेकिन बीते कई दिनों से गर्मी और लू के कहर से प्रदेशवासियों को निजात मिली है. जिन जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था, वहां अब दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.

40 डिग्री से नीचे आया पारा

राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो जयपुर का तापमान भी गिरकर 38 डिग्री तक आ गया है. रात का अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री दर्ज किया गया है, जो बीते 4 दिनों से 28 से 30 डिग्री के आस-पास चल रहा था. इस बार अप्रैल मई और जून महीने में पिछले सालों की तुलना में तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक कम रहा है. हालांकि जुलाई महीने में तापमान औसत से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है.

राजस्थान मौसम जानकारी
राजस्थान मौसम जानकारी

जयपुर में बारिश

रविवार के दिन जयपुर में हुई झमाझम बारिश के चलते गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग के जयपुर शहर के परकोटे में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं बाहरी हिस्सों में करीब 2.7 मिलीमीटर बरसात हुई है. तुलना की जाए तो इस बार औसत काफी कम रहा है. राजधानी में इस बार औसत बारिश 71.90 मि. मी. के मुकाबले 38.53 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जो कि औसत से 47.9 मिलीमीटर भी कम है.

मौसम विभाग के अनुसार बीते 10 सालों में सर्वाधिक बारिश 2019 में जुलाई महीने में 414.9 मिली मीटर थी. इसके अलावा जुलाई का अभी तक का रिकॉर्ड 1981 में सर्वाधिक बारिश का 956.9 मिलीमीटर का है. और सबसे कम बारिश अभी तक जुलाई महीने में पिछले साल 40 मिली मीटर ही दर्ज की गई है.

पढ़ें: Weather Update: जयपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भी पड़ सकती हैं फुहारें

क्या कहती है सैटेलाइट तस्वीर

IMD Rapid पर मौजूद सैटेलाइट तस्वीरें देखने से पता चलता है कि राजस्थान के कुछ जिलों में सोमवार को भी बादल थोड़ी राहत बरसा सकते हैं. पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बादल मंडरा रहे हैं. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, धौलपुर, प्रतापगढ़, सिरोही व उदयपुर जिले के कुछ इलाकों में मेघ गर्जना और तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है.

मानसून सक्रिय होने के संकेत

बता दे 18 जून को प्रदेश में मानसून ने प्रवेश किया था. मानसून की एंट्री के बाद यह दूसरी बार है जब बरसात दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि यह मानसून के दोबारा से सक्रिय होने के संकेत हैं. अपर एयर विंड पैटर्न बदलने से जयपुर और आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. अभी दक्षिण पश्चिमी मानसून उत्तरी सीमा में बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से होकर गुजर रहा है. राजधानी सहित उत्तर पूर्वी इलाकों में अभी मानसुनी बारिश के लिए कम से कम एक हफ्ते का इंतजार करना होगा. आठ से 10 जुलाई के बीच मानसून गतिविधियां तेज होने की संभावना है.

बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश चूरू में 20 मिलीमीटर दर्ज की गई है. तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों की दिन के तापमान में एक से 2 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. बता दें 2 दिन पहले तक जयपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा था, लेकिन मौसम बदलने के साथ कई शहरों में दिन का तापमान गिरावट के साथ 40 डिग्री के नीचे तक आ गया.

Last Updated : Jul 5, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.