जयपुर. प्रदेश में मानसून के मेघ मेहरबान हैं. प्रदेश में सोमवार से नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय (Rajasthan Monsoon Update) होगा. मौसम विभाग की ओर से 20 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस सप्ताह दक्षिण राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों समेत आसपास में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. श्रावण मास के आखिरी दिनों में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मानसून कुछ जिलों में मेहरबान है. जयपुर मौसम विभाग ने सोमवार को 22 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert in Rajasthan) जारी किया है.
जयपुर, करौली और सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है तो वहीं दक्षिण राजस्थान की कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain Alert in Rajasthan) है. गर्मी और उमस की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को भी गर्मी और उमस से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन और रात के तापमान में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 32 डिग्री के पार दर्ज किया गया है और रात का तापमान 26 डिग्री के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढ़ें- मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी की डूबी कार, लोगों ने ऐसे बचाई जान...देखिए Video
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 33.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.9 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस.
बीकानेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 35.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Rain in Bikaner: सावन में जमकर बरसे मेघ, कई दिनों की तपिश के बाद भीगा बीकानेर
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर निम्न स्तरीय दबाव है. अगले 24 घंटों में और तेज होकर धीरे-धीरे पश्चिम- उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों समेत आसपास में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान- मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जयपुर, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जोधपुर, बीकानेर, पाली, नागौर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.