ETV Bharat / city

Rajasthan weather Update: प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, जानिए कब होगी बारिश

प्रदेश में मानसून के शुष्क होने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 40 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी 7 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

राजस्थान मौसम विभाग, Rajasthan News
राजस्थान मौसम विभाग
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:28 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना हुआ है. बीते 48 घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना भी करना पड़ रहा है.

प्रदेश में उमस और गर्मी के चलते आमजन के हाल भी बेहाल हैं. तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 33 डिग्री या उसके आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.

बता दें, प्रदेश में 11 जुलाई को पूर्ण रूप से मानसून सक्रिय हुआ था. करीब 20 दिन से अधिक समय तक मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी रहा था. प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी हो गई थी, तो बांध के गेट खोल दिए गए थे. लेकिन, बीते 48 घंटों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का दौर जारी है.

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 35 डिग्री पहुंच चुका है, जिससे आमजन को अगस्त के महीने में मई जैसी गर्मी सता रही है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में प्रदेश के किसी भी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई है और आमजन ने राहत की सांस मिली है.

यह भी पढ़ेंः रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में अधूरी रही सुनवाई, अब 18 अगस्त को होगी बहस

वहीं, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो गंगानगर में सर्वाधिक तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. बीकानेर, फलोदी, चूरू जिले में भी तापमान 38 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हो चुकी हैं. वर्तमान स्थिति के अनुसार आगामी 1 सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा.

हालांकि, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में भी दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विभाग का मानना है कि 7 दिन बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और कई इलाकों में बारिश का दर्ज की जाएगा.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना हुआ है. बीते 48 घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना भी करना पड़ रहा है.

प्रदेश में उमस और गर्मी के चलते आमजन के हाल भी बेहाल हैं. तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 33 डिग्री या उसके आसपास ही दर्ज किया जा रहा है.

बता दें, प्रदेश में 11 जुलाई को पूर्ण रूप से मानसून सक्रिय हुआ था. करीब 20 दिन से अधिक समय तक मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी रहा था. प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी हो गई थी, तो बांध के गेट खोल दिए गए थे. लेकिन, बीते 48 घंटों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का दौर जारी है.

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में दिन का तापमान बढ़कर 35 डिग्री पहुंच चुका है, जिससे आमजन को अगस्त के महीने में मई जैसी गर्मी सता रही है. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में प्रदेश के किसी भी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई है और आमजन ने राहत की सांस मिली है.

यह भी पढ़ेंः रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में अधूरी रही सुनवाई, अब 18 अगस्त को होगी बहस

वहीं, बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो गंगानगर में सर्वाधिक तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. बीकानेर, फलोदी, चूरू जिले में भी तापमान 38 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य अवस्था से उत्तर दिशा में शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हो चुकी हैं. वर्तमान स्थिति के अनुसार आगामी 1 सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा.

हालांकि, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में भी दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विभाग का मानना है कि 7 दिन बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और कई इलाकों में बारिश का दर्ज की जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.