जयपुर. प्रदेश में फिर से ठंड का असर तेज होने लगा (Rajasthan Weather Update) है. उत्तरी हवाओं के रुख से तापमान में गिरावट होने लगी है. माउंट आबू का पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है. मौसम साफ रहने के साथ ही ठंडी बर्फीली हवाओं के असर से सर्दी में तेजी हो गई है.
कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 से 5 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. नमी होने और उत्तरी हवाओं के चलने से राज्य के कई जिलों में रात के समय सर्दी का असर तेज रहेगा. सर्दी के कारण कई जगहों के तापमान में गिरावट हो सकती है. हालांकि, 26 जनवरी से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
पढ़ें- सिरोही में माइनस 4 डिग्री पहुंचा पारा, पेड़-पौधों, झाड़ियों और घास पर जमी बर्फ...देखिए Video
प्रदेश में न्यूनतम तापमान: राज्य में न्यूनतम तापमान की बात (Minimum Temperature of rajasthan) की जाए तो अजमेर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 6.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 7.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 7.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 4.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 4.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 8.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
इसी तरह जैसलमेर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 7.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 7.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 4.4 डिग्री, डूंगरपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 3.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
बीते 24 घंटों में तापमान 4 डिग्री तक नीचे गिर चुका है, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है. माउंट आबू का पारा -4 डिग्री दर्ज किया गया है. माउंट आबू में फसलों से लेकर वाहनों पर और और बर्फ जमी हुई नजर आई. जयपुर के जोबनेर में पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर पारे में गिरावट देखने को मिली है.