जयपुर. प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम भी बदल गया है. राजधानी जयपुर में बादलों ने डेरा जमा लिया है. हल्की बूंदाबांदी से सूर्य देव के तेवर सुस्त नजर आ रहे हैं. गुरुवार सुबह से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल रही है. जयपुर में सांगानेर, मालवीय नगर, जेएलएन मार्ग, सीकर रोड समेत अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार शाम तक जोधपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर जिले में बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.
इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में आगामी 3 से 4 घंटे में नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 41.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 43 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 42 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 43.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 41.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 41.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.3 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 43.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में 2 से 3 दिनों तक हावी रहेगा. इसके साथ ही तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. 25 अप्रैल के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस बीच तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने का अंदेशा मौसम विभाग की ओर से जताया जा रहा है. आगामी 1 सप्ताह में आंधी, बूंदाबांदी होने के साथ ही फिर से सूर्य देव के तेवर हावी होंगे. वहीं, भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज मौसम में बदलाव देखने को मिला. बुधवार को दिन भर भीषण उमस थी, लेकिन शाम को आसमान में बादल छा गए ओर पूरी रात हवाओं का दौर जारी रहा. आज सुबह से ही जिले मे हल्की बूंदाबांदी (Rain in Bhilwara) हुई है जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है.