जयपुर. प्रदेश में शनिवार को फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. ज्येष्ठ मास में नौतपा के बीच प्रदेश में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. हल्की बूंदाबांदी से कुछ जगहों पर राहत मिली है, तो कई जगहों पर सूर्य की तपिश बनी रही है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में भरतपुर, धौलपुर, अलवर, करौली में हल्की बूंदाबांदी हुई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शनिवार से कम तीव्रता के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके लिए मौसम विभाग ने 24 घंटे तक 10 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार को भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही बीकानेर, गंगानगर एरिया में (Excessive Heat in Some parts Of Rajasthan) हीटवेव चलने की संभावनाएं है.
पढ़ें. चूरू में गर्मी का रेड अलर्ट, तपिश मिटाने के लिए सड़कों पर दमकल से पानी का छिड़काव
केरल में मानसून 27 मई तक: केरल तट पर मानसून के प्रवेश में 2 दिन का समय और लग सकता है. केरल के मौसम विभाग ने 27 मई तक मानसून आने का पूर्वानुमान लगाया था, जिसका इंतजार सबको है. मानसून की राजस्थान में जून के आखिरी सप्ताह में प्रवेश करने की संभावनाएं हैं. आईएमडी के मुताबिक कई बार मानसून में देरी की वजह हवा होती है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उत्तर की तरफ बढ़ने वाली हवा अब कम चल रही है. जिसके कारण मानसून अभी तक भारत की सीमा तक नहीं पहुंचा है.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 41.8, अलवर में 41, जयपुर में 40.3 , पिलानी में 41.8, सीकर में 39, कोटा में 41.4, बूंदी में 41, चित्तौड़गढ़ में 40, डबोक में 37 बाड़मेर में 41, पाली में 40.6, जैसलमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं , जोधपुर में 39.8, फलौदी में 41.8, बीकानेर में 42, चूरू में 42.1, श्रीगंगानगर में 44, धौलपुर में 42.7, नागौर में 40.5, टोंक में 40, बारां में 41.4, डूंगरपुर में 38.3, हनुमानगढ़ में 42.8, जालौर में 39.3, सिरोही में 37.6, सवाई माधोपुर में 41.3 , करौली में 42.8 और बांसवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.