जयपुर. नौतपा में आमतौर पर मई और जून के महीने में तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच रहता है और आमजन को गर्मी के तीखे तेवर का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस वर्ष मई माह में शुरू हुए नौतपा के बीच अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की गई है. बुधवार की सुबह भी जयपुर में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ हवाओं ने सूर्य देवता के तेवर कम किए. नौतपा के बीच प्रदेश में बार-बार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और तूफान का तड़का लोगों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है.
पढ़ेंः Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें
बुधवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में तेज आंधी चलने लगी. इसके बाद से मौसम भी बिगड़ा गया और तेज रफ्तार हवाओं के बीच राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में बारिश देखी गई. बिजली की भारी गड़गड़ाहट के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली.
औसत तापमान गिरा
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में हुई आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. जेठ के महीने में हो रही बारिश ने गर्मी को कम कर दिया है. बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर पिलानी , जयपुर और चूरू में बारिश भी दर्ज की गई है. तापमान भी ज्यादातर शहरों में 40 डिग्री के नीचे ही आ गया है. रात के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो 30 डिग्री के नीचे आ गया है. जयपुर का अधिकतम तापमान दिन में जहां 42 डिग्री के आसपास बना हुआ था बुधवार को हुई बारिश के बाद गिरकर 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.
पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में आज Rajasthan Board परीक्षाओं पर हो सकता है अहम निर्णय, रद्द करने के मिल रहे संकेत
गौरतलब है कि मौसम विभाग के द्वारा 3 दिन पूर्व प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर चेतावनी भी जारी की थी. जिसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ और इसका असर भी देखा गया है. अधिकतम तापमान में गिरावट ने नौतपा के असर को कम कर दिया है. अब मौसम विभाग की ओर से 5 जून तक प्रदेश के जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग के अंतर्गत तेज बारिश और आंधी तूफान को लेकर चेतावनी भी जारी की है.
जानें कहां कितनी दर्ज हुई बारिश और कितना रिकॉर्ड हुआ तापमान
- जयपुर- 9.2 मिमी बारिश, तापमान 36 डिग्री
- पिलानी - 21.8 मिमी बारिश , तापमान 22.9 डिग्री
- चुरू - 30.6 मिमी बारिश , तापमान 20.3 डिग्री
- श्रीगंगानगर - 3.3 मिमी बारिश, तापमान, 22.3 डिग्री