जयपुर: कनिष्ठ अभियंता मेकैनिकल परीक्षा (JE Recruitment In State Power Companies) का परिणाम जारी करने के साथ ही कुल 515 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification) के लिए बुलाया गया है दस्तावेज सत्यापन का काम जयपुर के चंबल रेस्ट हाउस हवा सड़क पर होगा. इस प्रकार 4 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित कुल 14 संवर्गो की परीक्षाओं में से सभी 14 संवर्गो (Cadres) के परिणाम अब घोषित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- रीट पेपर लीक मामले में दायर पीआईएल पर सुनवाई सोमवार को
कैसे पता चले रिजल्ट?
अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक, निगम की वेबसाइट पर देख सकते हैं. परिणाम जारी होने की सूचना समस्त अभ्यार्थियों को उनके मोबाइल नम्बर पर संदेश (एसएमएस) के माध्यम से दी जा रही है. सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification) हेतु कॉल लेटर डाऊनलोड (Call Letter ) करने की सूचना उनके मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल पर भी दी गयी है.